कोरबा: शनिवार को हत्या के तीन अलग-अलग मामलों ने सनसनी फैला दी. हैरान करने वाली बात यह भी है कि तीनों ही मामले में आरोपी फरार हैं. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या के तीन नए मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. वहीं फिलहाल हत्या के चार पुराने मामले भी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है. हत्या के लगातार बढ़ते मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशाना खड़ा कर दिया है.
कोरबा में तीन साल की बच्ची की हत्या, इलाके में सनसनी की लहर
पहली घटना में गांव करूमौहा निवासी कुलदीप सिंह के हत्या का मामला है. जिसकी लाश को पुलिस ने जंगल से बरामद किया है. कुलदीप राजगामार चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव का निवासी ता जो कि 1 दिन पहले ही घर से लापता हुआ था. कुलदीप पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है जिनकी हाल ही में शादी हुई है. परिजनों ने बताया है कि कुलदीप 1 दिन पहले जब लापता हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाने की सोची तब तक उसकी लाश जंगल से पुलिस ने बरामद कर ली. जानकारी के मुताबिक मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान है.
केस-2
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही थी. तभी दूसरी घटना में 3 वर्षीय आदिवासी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया गया. मामले में गांव के ही एक युवक की खोजबीन की जा रही है. घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र की है. पाली थाना के अंतर्गत गांव छिंदपानी में परदेसी राम धनवार की 3 साल की बच्ची शुक्रवार से लापता हुई थी. खोजबीन में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले अर्जुन सिंह धनवार भी घर से फरार है. जिसके बाद घर के पास स्थित निर्माणाधीन मकान में 3 वर्षीय बच्ची मृत हालात में मिली. पुलिस संदेही अर्जुन सिंह धनवार की तलाश कर रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की घटना से पुलिस ने इनकार किया है. लेकिन इस एंगल में भी जांच की जा रही है.
केस- 3
दोनों मामलो में जांच चल ही रही थी. तब तीसरी घटना भी घटित हो गई. बालको थाने के बुंदेली नवाडीह निवासी बलिराम मंझवार की लाश कुएं से बरामद हुई है. मामले की जानकारी होने के बाद कोरबा सीएसपी योगेश साहू और बालको थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. यह लाश भी बेहद संदिग्ध अवस्था में मिली है. पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है.
Phulpad Falls: पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत
हत्या के 4 मामले पहले ही अनसुलझे
शनिवार को हुई 3 हत्याओं के अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में संजय नगर में कैटरिंग ठेकेदार, अटल आवास में एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ ही नहर में फेंके गए एक व्यक्ति के गला दबाकर हत्या के मामले में अब भी अनसुलझे हैं. इसके अलावा चौथा मामला पाली थाने का है. जहां एक निजी कंपनी के चौकीदार को पिछले हफ्ते ही मौत के घाट उतार दिया था. शनिवार को हुई 3 हत्याओं के अलावा हत्या के पुराने 4 मामले पुलिस के समक्ष मौजूद हैं. सभी हत्याओं के मामलों में पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.
सभी हत्याओं में जांच जारी
इस विषय में एएसपी ने बताया कि शनिवार को 3 वर्ष की बच्ची के साथ ही दो अन्य लोगों के हत्या के मामले सामने आए हैं. सभी मामलों में डॉग स्क्वायड और एक्सपर्ट टीम की सहायता से जांच की जा रही है.