रायपुर: निरंजन भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल हुए. नक्षत्र निकेता फाउंडेशन की ओर से 2 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न एस्ट्रोलॉजर और आध्यात्मिक गुरु शामिल हो रहे हैं.
राजधानी में इस तरह का यह पहला महासम्मेलन है. देश- विदेश से आए करीब 300 एस्ट्रोलॉजर इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. मुरली मनोहर जोशी के साथ ही राज्यपाल अनुसुइया उइके, रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी एस्ट्रोलॉजर को मुरली मनोहर जोशी और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया .
पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि 'इस आयोजन में शामिल होकर बहुत खुश हैं. उन्होंने इस आयोजन को कराने के लिए फाउंडेशन का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि 'ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. कार्यक्रम में बताए गए बिलासपुर के पास मिली प्राचीन मूर्ति के पुरातत्व और ज्योतिष के जुड़े लोगों को काम करने की नसीहत भी दी. कार्यक्रम में मूर्ति का नाम विश्व पुरुष बताया गया है'.