रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में धान और किसान पर घमासान मचा हुआ है. यहां कांग्रेस दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों और बीजेपी छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी 22 जनवरी को धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में बीजेपी की नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी. 22 जनवरी को बीजेपी जिला स्तर पर भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. वहीं सीएम भूपेश बघेल के हंटर वाले बयान पर भी भाजपा ने पलटवार किया है.
भूपेश बघेल ने कहा था कि डी पुरंदेश्वरी आ रही हैं. बार-बार भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर हंटर चला रही हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बयान पर कहा कि डी पुंदेश्वरी के हंटर से राज्य की कांग्रेस सरकार कांप रही है. इससे पहले बृजमोहन अग्रवार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय कह चुके हैं कि नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन के आने के बाद से पार्टी में सक्रियता आई है.
पढ़ें: 'पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बीजेपी पर बार-बार हंटर चला रही हैं'
बीजेपी जनता के साथ
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, 'कांग्रेस की सरकार में जनता परेशान हैं. धान खरीदी से लेकर राज्य की कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है. हम विपक्ष में हैं. हमारा काम है कि हम सरकार को उनके वादे याद दिलाएं. छत्तीसगढ़ की बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है.'
पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी पर डी पुरंदेश्वरी नहीं चला रहीं कोई हंटर: विष्णुदेव साय
गिरफ्तारी देंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शन जिला स्तरीय होगा. हर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. इस दौरान अगर पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करेगी, तो कार्यकर्ता गिरफ्तारी भी देंगे.