रायपुर: होली के त्यौहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और चोरों की सक्रियता को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन और ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी है. स्टेशन में सादे लिबास में आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
होली मनाने के लिए ज्यादातर लोग अपने घर जाते हैं ऐसे में स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. साथ ही स्टेशन और ट्रेनों में चोर भी सक्रिय हो जाते हैं. यात्रियों की भीड़ बढ़ने से कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग डॉग स्क्वाड से कराई जा रही है. प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहर पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर पर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
सीसीटीवी से हो रही है मॉनिटरिंग
रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसका कंट्रोल रूम प्लेटफॉर्म एक पर बनाया गया है. जहां 24 घंटे एक अधिकारी और एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी और जवान स्टेशन हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं. वहीं स्टेशन में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.