ETV Bharat / state

परीक्षा में सफलता पाने का टॉप सीक्रेट - Secrets of exam preparation and success

कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ नियम ऐसे होते हैं, जिसे सभी कामयाब लोग फॉलो करते हैं. कामयाब होने के लिए लोग मेहनत करते हैं. लेकिन मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती. आज हम जानेंगे ऐसा क्यों होता है.

Secrets of exam preparation and success
परीक्षा में सफलता के टिप्स
author img

By

Published : May 3, 2023, 7:08 PM IST

परीक्षा में सफलता पाने के लिए टिप्स

रायपुर: छात्र हमेशा अपने आस पास के माहौल और सर्कल के अनुरूप ही किसी परीक्षा की तैयारी या कोई कोर्स करना शुरू करते हैं.छात्र किसी भी सब्जेक्ट को लेने से पहले ये नहीं देखते कि उनकी रूचि उसमें है भी या नहीं.इसलिए किसी भी करियर को चुनने से पहले सही काउंसलिंग और गाइडलाइन का होना जरुरी है.

चुनौतियों का करें सामना : करियर से जुड़ी किसी भी फैसले को भावनात्मक रूप से नहीं लेना चाहिए. प्रैक्टिकल रूप से इन फैसले को लिया जाए तो आप बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं. कभी-कभी कामयाबी की सीढ़ियां तक पहुंचने से पहले आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है. यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए अपनी स्ट्रगल के वक्त चुनौतियों का सामना करने से ना डरे और इन चुनौतियों से निराश ना हो.

खुद पर करें भरोसा : जिंदगी में अपने करियर को पहली प्राथमिकता दें. बाकी दोस्तों के साथ घूमना फिरना अन्य समय को दूसरी प्राथमिकता में रखें.अपनी पहली प्राथमिकता को ज्यादा से ज्यादा समय दें.तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. चाहे आप सफलता पाने के रास्ते में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो या कम. लेकिन खुद का मनोबल हमेशा ऊंचा रखें. मनोबल ऊंचा रखने से आपका खराब प्रदर्शन भी अच्छे में कब बदलेगा आप नहीं समझ पाएंगे. इसीलिए खुद को दूसरों के तुलना में कम ना आंके.

सब्जेक्ट को दें पूरा समय : करियर काउंसलर केबी राणा के मुताबिक " किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रेगुलारिटी बहुत महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन अलग अलग विषय को पढ़ने के लिए समान समय का निर्धारण करें. एक टाइम टेबल बना लें. रोजाना इसी टाइम टेबल के अनुरूप उस विषय को उतना समय देकर उसकी पढ़ाई करें. मान लीजिए आप जेईई या नीट की तैयारी कर रहे हैं तो आपके 3 सब्जेक्ट को बराबर समय में डिवाइड करके प्रत्येक सब्जेक्ट को भरपूर समय दें. इससे आपका एग्जाम बहुत अच्छे से निकल जाएगा. मेडिटेशन के साथ आपको रोजाना 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी को देना चाहिए."

ये भी पढ़ें- अच्छे कर्मो का मिलता है अच्छा फल, जानिए क्रोनोलॉजी

डिप्रेशन का शिकार होने से बचे : 21वीं सदी के इस युग में बच्चे में इतनी हड़बड़ी देखी जाती है कि वह सोचते हैं कि एक बार में ही सारी परीक्षा पास करें. कई बच्चे एक बार में ही सारी परीक्षा पास करते हैं. तो किसी बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो पाता. ऐसे में बच्चे अक्सर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. तो कुछ बच्चे दोबारा तैयारी करके परीक्षा पास जरूर कर लेते हैं. इसीलिए ही खुद की मानसिकता को स्वस्थ और मजबूत रखना बेहद आवश्यक होता है.

परीक्षा में सफलता पाने के लिए टिप्स

रायपुर: छात्र हमेशा अपने आस पास के माहौल और सर्कल के अनुरूप ही किसी परीक्षा की तैयारी या कोई कोर्स करना शुरू करते हैं.छात्र किसी भी सब्जेक्ट को लेने से पहले ये नहीं देखते कि उनकी रूचि उसमें है भी या नहीं.इसलिए किसी भी करियर को चुनने से पहले सही काउंसलिंग और गाइडलाइन का होना जरुरी है.

चुनौतियों का करें सामना : करियर से जुड़ी किसी भी फैसले को भावनात्मक रूप से नहीं लेना चाहिए. प्रैक्टिकल रूप से इन फैसले को लिया जाए तो आप बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं. कभी-कभी कामयाबी की सीढ़ियां तक पहुंचने से पहले आपको असफलता का भी सामना करना पड़ता है. यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए अपनी स्ट्रगल के वक्त चुनौतियों का सामना करने से ना डरे और इन चुनौतियों से निराश ना हो.

खुद पर करें भरोसा : जिंदगी में अपने करियर को पहली प्राथमिकता दें. बाकी दोस्तों के साथ घूमना फिरना अन्य समय को दूसरी प्राथमिकता में रखें.अपनी पहली प्राथमिकता को ज्यादा से ज्यादा समय दें.तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. चाहे आप सफलता पाने के रास्ते में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो या कम. लेकिन खुद का मनोबल हमेशा ऊंचा रखें. मनोबल ऊंचा रखने से आपका खराब प्रदर्शन भी अच्छे में कब बदलेगा आप नहीं समझ पाएंगे. इसीलिए खुद को दूसरों के तुलना में कम ना आंके.

सब्जेक्ट को दें पूरा समय : करियर काउंसलर केबी राणा के मुताबिक " किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रेगुलारिटी बहुत महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन अलग अलग विषय को पढ़ने के लिए समान समय का निर्धारण करें. एक टाइम टेबल बना लें. रोजाना इसी टाइम टेबल के अनुरूप उस विषय को उतना समय देकर उसकी पढ़ाई करें. मान लीजिए आप जेईई या नीट की तैयारी कर रहे हैं तो आपके 3 सब्जेक्ट को बराबर समय में डिवाइड करके प्रत्येक सब्जेक्ट को भरपूर समय दें. इससे आपका एग्जाम बहुत अच्छे से निकल जाएगा. मेडिटेशन के साथ आपको रोजाना 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी को देना चाहिए."

ये भी पढ़ें- अच्छे कर्मो का मिलता है अच्छा फल, जानिए क्रोनोलॉजी

डिप्रेशन का शिकार होने से बचे : 21वीं सदी के इस युग में बच्चे में इतनी हड़बड़ी देखी जाती है कि वह सोचते हैं कि एक बार में ही सारी परीक्षा पास करें. कई बच्चे एक बार में ही सारी परीक्षा पास करते हैं. तो किसी बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो पाता. ऐसे में बच्चे अक्सर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. तो कुछ बच्चे दोबारा तैयारी करके परीक्षा पास जरूर कर लेते हैं. इसीलिए ही खुद की मानसिकता को स्वस्थ और मजबूत रखना बेहद आवश्यक होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.