आरंग/रायपुर: नगर के शासकीय अरुंधति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका निर्वाचन को लेकर मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर विनायक शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, सीएमओ सौरभ शर्मा के निर्देशन में दी गई.
प्रशिक्षण में 23 मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 ने प्रशिक्षण लिया. मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक एलके तिवारी, प्राचार्य प्रशांत मिश्रा, व्याख्याता प्रतुल राजनंद, व्याख्याता लखनलाल चंद्राकर, व्याख्याता एनके देवांगन, व्याख्याता चंदूलाल साहू ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया. निर्वाचन के दौरान पोलिंग सेंटर में लागू होने वाले नियमों की जानकारी दी.
पढ़ें: सरकारनामाः मंत्री टीएस सिंहदेव के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड
प्रशिक्षण में मतपत्र पेटी खोलना, सीलिंग करना, पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा और सभी जरूरी प्रपत्र को भरना आदि की जानकारी दी गई. एसडीएम विनायक शर्मा ने सभी पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आप सब जिम्मेदारी से कार्य करें.