रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा यानी सीजीपीएससी की ओर से भृत्य पद के दूसरे चरण की परीक्षा 25 मई को आयोजित कराई जाएगी. इसके पहले 25 सितंबर 2022 को सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नया रायपुर और सीजीपीएससी के भृत्य पद के पहले चरण की लिखित परीक्षा हुई थी.
गर्ल्स काॅलेज में होगी परीक्षा: भृत्य पद की परीक्षा कालीबाड़ी के पास जेआर दानी शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में कराई जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है. परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस बार विभाग नहीं भेज रहा प्रवेश पत्र: इस बार अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जा रहा है. दूसरे चरण की इस परीक्षा में शुद्ध लेखन यानी कि इमला की परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें-
- Raipur wireman job: जुलाई में आयोजित होगी वायरमैन की परीक्षा, 30 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- सबसे कम बेरोजगारी दर वाले छत्तीसगढ़ में रोजगार का टोटा, युवाओं की बढ़ती उम्र, घटती नौकरियां
- CGPSC चपरासी भर्ती परीक्षा संपन्न, छात्रों ने कहा सरल आए थे प्रश्न लेकिन कंपटीशन टफ
चुनाव नजदीक आते ही भर्तियों की बाढ़: चुनाव नजदीक है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के हर विभाग में हजारों की संख्या में भर्ती निकाली जा रही है. इस बीच यह समझ पाना मुश्किल है कि यह कोई वोटबैंक साधने की रणनीति है या असल जिंदगी में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल. इस समय भर्ती निकालना और लेखन परीक्षा लेना, जिसके बाद नियुक्ति तक के अंतराल में चुनावी समय नजदीक आ जाएगा. आचार संहिता लगने से परीक्षा के परिणाम आने में समय लगेगा. चुनाव के बाद यदि सरकार बदलती है तो भर्तियों को लेकर उसका रुख क्या होगा. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है शिक्षित बेरोजगार लगातार रोजगार की मांग कर रहे हैं. कभी धरना देकर, कभी घेराव कर, कभी ज्ञापन सौंपकर तो कभी नाटकीय रूपांतरण के जरिए अपनी मांग शासन तक पहुंचा रहे हैं. शुरुआती दिनों में किसी भी तरह की भर्ती नहीं निकाली गई. अब अंतिम साल में पिटारा खोल दिया गया है.