रायपुर: निगम मंडल की दूसरी लिस्ट एक बार फिर अटक गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिसंबर तक सभी नियुक्तियां पूरी हो जाने की बात कही थी, लेकिन मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला गया है. निगम मंडल की दूसरी लिस्ट अब मुख्यमंत्री के प्रदेश दौरे के बाद ही जारी होगी.
निगम मंडलों की अगली सूची जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशभर के जिलों में दौरा करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद ही निगम मंडलों की सूची जारी की जाएगी. बड़ी संख्या में प्रदेश के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में पदाधिकारी न टूटें और सबकी सहमति बनी रहे, यह देखते हुए दौरा कार्यक्रम रखा गया है.
जनवरी में जारी हो सकती है निगम मंडल की लिस्ट
सीएम बघेल 2 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों के दौरे पर रहेंगे. दौरा खत्म होने के बाद एक बार फिर बैठक होगी, जिसके बाद ही सूची जारी की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि निगम मंडल की सूची जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी हो सकती है.