ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रह पीलिया का प्रकोप, शहर में दूसरी मौत

author img

By

Published : May 3, 2020, 12:19 AM IST

रायपुर में कोरोना के बाद अब पीलिया दस्तक से लोग परेशान हैं. राजधानी में अब तक 695 पीलिया के मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

Second death in raipur due to jaundice
पीलिया का प्रकोप शहर में दूसरी मौत

रायपुर: एक तरफ कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, वहीं इस संकट काल में राजधानी रायपुर पीलिया का भी प्रकोप झेल रही है. बता दें कि रायपुर में शनिवार को दूसरी मौत हुई है. इससे पहले एक महिला की मौत शुक्रवार को भी हुई थी. वहीं राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है. शनिवार को पीलिया के 15 नए मरीज सामने आए हैं.

पीलिया की रोकथाम के लिए निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए हैं. जहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर ब्लड सैंपल देकर पीलिया टेस्ट करवा रहे हैं. रायपुर में बीतें कुछ दिनों से लगातार 30-35 मरीज हर रोज मिल रहे थे. जिसके चलते 100 से ज्यादा जगहों पर पीने के पानी की टेस्टिंग की गई है. नगर निगम के जोन-6 के इलाके में अब तक लोगों को 1.10 लाख से अधिक क्लोरीन गोलियां बांटी जा चुकी है, ताकि घर में लोग पानी साफ कर सकें.

रायपुर: एक तरफ कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, वहीं इस संकट काल में राजधानी रायपुर पीलिया का भी प्रकोप झेल रही है. बता दें कि रायपुर में शनिवार को दूसरी मौत हुई है. इससे पहले एक महिला की मौत शुक्रवार को भी हुई थी. वहीं राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है. शनिवार को पीलिया के 15 नए मरीज सामने आए हैं.

पीलिया की रोकथाम के लिए निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए हैं. जहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर ब्लड सैंपल देकर पीलिया टेस्ट करवा रहे हैं. रायपुर में बीतें कुछ दिनों से लगातार 30-35 मरीज हर रोज मिल रहे थे. जिसके चलते 100 से ज्यादा जगहों पर पीने के पानी की टेस्टिंग की गई है. नगर निगम के जोन-6 के इलाके में अब तक लोगों को 1.10 लाख से अधिक क्लोरीन गोलियां बांटी जा चुकी है, ताकि घर में लोग पानी साफ कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.