ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में छूटे हंसी के ठहाके, बघेल बोले अब यहां दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Chhattisgarh Assembly session ऐसा बहुत कम होता है जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विधानसभा में माहौल दोस्ताना हो. सत्र के दूसरे दिन जब पाटन से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में बोलने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष ने उनकी खूब चुटकी ली. बघेल ने भी सत्ता पक्ष के सवालों का सटीक जवाब देकर विपक्ष का दिल जीत लिया.

Bhupesh baghel congratulated Raman Singh
बघेल बोले अब यहां दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 5:06 PM IST

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में छूटे हंसी के ठहाके

रायपुर: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भूपेश जब सदन में बोलने के लिए उठे तो सदन का पूरा माहौल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं सोच रहा था कि सदन में मैं ही अकेला भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा, लेकिन आपने ऐसा नहीं होने दिया. इस सदन में अब दो दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं. बघेल ने कहा कि जनता ने हमे यहां बिठा दिया और आपको वहां बैठा दिया, खैर कोई बात नहीं. बघेल ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पिछली सरकार में जो विधानसभा अध्यक्ष थे आपको बोलने का मौका ज्यादा देते थे. बघेल ने कहा कि उम्मीद है कि आप भी हमें सदन में बोलने का भरपूर मौका देंगे.

''सदन में मैं अकेला भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं हूं'': भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि रमन सिंह का लंबा राजनीतिक अनुभव इस सदन का रहा है उम्मीद है उनके अनुभव का लाभ हमें आगे भी मिलता रहेगा. सदन की परंपराएं जो रही हैं उन परंपराओं को आगे ले जाने का काम रमन सिंह बखूबी करेंगे. इस सदन ने कई परंपराएं भी स्थापित की हैं जिसमें सभी सदस्यों का बड़ा योगदान रहा है. रमन सिंह के नेतृत्व में हम उन परंपराओं को और आगे लेकर जाएंगे.

''हम उधर थे आपने इधर कर दिया'': बघेल ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम कभी उधर बैठते थे, लेकिन आपने हमें इधर बैठने को मजबूर कर दिया. अब वहां पर विष्णुदेव साय जी आ गए हैं. जब आप इधर बैठते थे तो खूब तेज आक्र्मण करते थे, अब हम इधर हैं और 15 की जगह 35 सीटें हैं तो हम भी जोर लगाकर आक्रमण करेंगे. हम लोगों की भूमिका बदल गई है लेकिन जनता के हित का काम हम दोनों लोगों के लिए सर्वोपरि है.

जब सदन में लगे हंसी के ठहाके: सदन में चर्चा के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कुरुद से विधायक चुने गए अजय चंद्राकर ने बघेल को कहा कि तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि कारवां लुटा क्यों. चंद्राकर के सवाल पर बघेल ने कहा कि अभी तो चर्चा शुरु हुई है हम कभी और इस पर चर्चा कर लेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बने विधानसभा स्पीकर, सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में छूटे हंसी के ठहाके

रायपुर: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भूपेश जब सदन में बोलने के लिए उठे तो सदन का पूरा माहौल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं सोच रहा था कि सदन में मैं ही अकेला भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा, लेकिन आपने ऐसा नहीं होने दिया. इस सदन में अब दो दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं. बघेल ने कहा कि जनता ने हमे यहां बिठा दिया और आपको वहां बैठा दिया, खैर कोई बात नहीं. बघेल ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पिछली सरकार में जो विधानसभा अध्यक्ष थे आपको बोलने का मौका ज्यादा देते थे. बघेल ने कहा कि उम्मीद है कि आप भी हमें सदन में बोलने का भरपूर मौका देंगे.

''सदन में मैं अकेला भूतपूर्व मुख्यमंत्री नहीं हूं'': भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि रमन सिंह का लंबा राजनीतिक अनुभव इस सदन का रहा है उम्मीद है उनके अनुभव का लाभ हमें आगे भी मिलता रहेगा. सदन की परंपराएं जो रही हैं उन परंपराओं को आगे ले जाने का काम रमन सिंह बखूबी करेंगे. इस सदन ने कई परंपराएं भी स्थापित की हैं जिसमें सभी सदस्यों का बड़ा योगदान रहा है. रमन सिंह के नेतृत्व में हम उन परंपराओं को और आगे लेकर जाएंगे.

''हम उधर थे आपने इधर कर दिया'': बघेल ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम कभी उधर बैठते थे, लेकिन आपने हमें इधर बैठने को मजबूर कर दिया. अब वहां पर विष्णुदेव साय जी आ गए हैं. जब आप इधर बैठते थे तो खूब तेज आक्र्मण करते थे, अब हम इधर हैं और 15 की जगह 35 सीटें हैं तो हम भी जोर लगाकर आक्रमण करेंगे. हम लोगों की भूमिका बदल गई है लेकिन जनता के हित का काम हम दोनों लोगों के लिए सर्वोपरि है.

जब सदन में लगे हंसी के ठहाके: सदन में चर्चा के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कुरुद से विधायक चुने गए अजय चंद्राकर ने बघेल को कहा कि तू इधर उधर की बात न कर, ये बता कि कारवां लुटा क्यों. चंद्राकर के सवाल पर बघेल ने कहा कि अभी तो चर्चा शुरु हुई है हम कभी और इस पर चर्चा कर लेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बने विधानसभा स्पीकर, सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया
Last Updated : Dec 19, 2023, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.