रापयुर: 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पावन मौके पर प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी किए जाने का ऐलान कर दिया है. अपने बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूल और संस्थानों में छुट्टी रहेगी. अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बीजेपी शासित राज्यों में भी छुट्टी का ऐलान किया किया जा रहा है. सबसे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को स्कूल कॉलेज बंद करने का ऐलान किया था. मीडिया से बातचीत में प्रदेश के धर्मस्व और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ये घोषणा की.
22 को रहेगी छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेजों की छुट्टी: मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी के दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में ये तय हुआ है कि मोदी की गारंटी में रामलला के दर्शन की बात थी. रामभक्तों को दर्शन कराने के लिए एक ट्रेन बुक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. एक पूरी ट्रेन राम भक्तों को लेकर अयोध्या जाएगी और रामजी के दर्शन कराएगी. एक बार में 800 से 1000 लोग दर्शन के लिए जा सकेंगे. हमारी कोशिश होगी कि जो भी भक्त जाना चाहें उनको जरूर ले जाएं. बृजमोहन ने कहा कि भक्तों को ले जाने और लाने के की व्यवस्था तो हम करेंगी ही, साथ ही खाने से लेकर ठहरने तक का बंदोबस्त सरकार की ओर से किया जाएगा. पूरे छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को देव दिवाली का नजारा देखने को मिलेगा. प्रदेश के सभी नदियों और तालाबों पर दीए जलाए जाएंगे.
संक्रांति पर होगा पतंग उत्सव: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 14 तारीख को मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उत्सव किया जाएगा. पतंग उत्सव के जरिए लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ा जाएगा. अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ इस बार नहीं बल्कि हर मकर संक्रांति पर पंतग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार संक्रांति उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में होगा. कांग्रेस पर तंज सकते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो राम भक्त हैं वो राम दर्शन के लिए जाएंगे जो भक्त नहीं हैं ये उनकी मर्जी है जाएं या नहीं जाएं.