रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार भी लड़कियों ने ही मेरिट में बाजी मारी है. इसे लेकर ETV भारत ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से बात की. उन्होंने बताया कि 10वीं क्लास में पहले स्थान पर मुंगेली की रहने वाली प्रज्ञा कश्यप रहीं, जो 100 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुईं हैं. बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं. प्रशंसा 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. बालोद की भारती यादव 10वीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट पर तीसरे स्थान पर रहीं. भारती यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.67 फीसदी अंक हासिल किए. शिक्षा मंत्री ने सभी मेरिट में आए छात्राओं को बधाई दी है.
12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले छात्रों को भी शिक्षा मंत्री ने बधाइयां दी
- 12वीं में प्रथम स्थान- टिकेश वैष्णव, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली, 97.80%
- 12वीं में द्वितीय स्थान- श्रेया अग्रवाल, देशबंधु स्कूल, 97%
- 12वीं में तृतीय स्थान- तन्नु यादव, उसलापुर, 96.60 %
मंत्री ने कहा कि सुविधा सभी बच्चों को मिलती है, फर्क ये है कि जो जितनी मेहनत करता है, नंबर भी उसी बच्चे को मिलते हैं. मेहनत करने से ही सफलता हासिल होती है.