रायपुर: शहर के भाटागांव स्थित नगर निगम वाटर फिल्टर प्लांट से शहर की पानी टंकियों में पानी की सप्लाई की स्थिति देखने और पीने के पानी के शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की मात्रा पर नजर रखने के लिए जल्द ही स्काडा सिस्टम शुरू किया जाएगा. इन वाटर प्लांट और जलागारो में गतिविधियों की नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग रखी जा सके.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 10 जोन में नई और पुरानी टंकियों को मिलाकर 45 जलागारों में प्लांट की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
स्काडा सिस्टम से रहेगी नजर
स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी वाटर सिस्टम के लिए अमृत मिशन योजना में 40 लाख खर्च कर नगर निगम के जल ग्रीन मार्ग स्थित फिल्टर प्लांट को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. पहली बार शहर भर के जल आपूर्ति की सप्लाई पर नजर रखने स्काडा सिस्टम का कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जहां से विभाग के अधिकारी मिनटों में शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जलापूर्ति के सिस्टम पर ऑनलाइन नजर रख सकेंगे.
नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि फिल्टर प्लांट में अलग-अलग क्षमता वाले 4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आगामी 30 साल की जरूरत के हिसाब से अपडेट किए जा रहे हैं, रायपुर नगर निगम के 10 जून में नई और पुरानी साथ ही अमृत मिशन में प्रस्तावित कुल 45 पानी टंकियों को इस सिस्टम से कनेक्ट किया जा रहा है. स्काडा सिस्टम के लिए अस्थाई रूप से स्क्रीन लगाई गई है. सिस्टम लगने के बाद इसे स्थाई तौर पर काम में लाया जा सकेगा.