रायपुर: धरसींवा में संविधान निर्माता बाबा साहेब के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगा है. बताया जा रहा है, नीरज चन्दुलाल चन्द्राकर नाम का एक शख्स अपने सोशल साइट्स पर बाबा साहेब से खिलाफ आपत्तिजनकर भाषा का प्रयोग किया है. जो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है.
चन्दुलाल चंद्राकर के वायरल पोस्ट पर छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया है. सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए आरोपी चन्दूलाल चंद्राकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी को लेकर गुस्सा भी जताये हैं.
![satnami samaj filed a case against man for abusing dr ambedkar in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rip-dhar-01-tikogyapan-cgc10107_19092020200549_1909f_1600526149_449.jpg)
पढ़ें- कोरिया: अतिक्रमण की जमीन पर खोला गया मेडिकल स्टोर, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत
आरोप है कि नीरज चन्दुलाल चन्द्राकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. नीरज के इस करतूत से सतनामी समाज के लोगों में भी काफी आक्रोश है. सभी ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.