बालोद: कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोहन मंडावी के रविवार को जिले में आयोजित भोला दशहरा में दिए गए भाषण से सतनाम समाज नाराज बताया जा रहा है. सतनामी समाज ने इस भाषण को आपत्तिजनक बताया है.
सतनाम समाज का कहना है कि, 'उस बयान से हमें काफी ठेस पहुंची है.' जिला पुलिस अधीक्षक को जिला सतनामी समाज के पदाधिकारियों द्वारा लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है. सतनामी समाज ने कहा है कि जैसे आम लोगों पर कार्रवाई होती है वैसे ही उनपर भी कार्रवाई की जाए.
'समाज अगर नाराज है तो वो समाज से माफी मांगे'
मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष लेखराम साहू ने कहा है कि, 'मैं वहां नहीं था पर मामले की जानकारी मिली है. कभी-कभी सांसद जी सरसरी तौर पर ऐसा बोल जाते हैं, लेकिन यह कोई विशेष नहीं है. बयान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है फिर भी सांसद से चर्चा करेंगे और यदि समाज नाराज है तो खेद व्यक्त करने या माफी मांगने के लिए कहेंगे.'
ये है पूरा मामला
- जिला सतनामी समाज द्वारा लिखित शिकायत में कहा गया है कि जिला सतनामी समाज के पदाधिकारी और समाज के लोग उस आयोजन में मौजूद थे. जो सांसद के बयान से नाराज है.
- सांसद मोहन मंडावी द्वारा अपने सार्वजनिक भाषण में कहा गया था कि 'सतनामी समाज जूता बनाने वाला समाज है.'
- इस वक्तव्य को सतनामी समाज ने सांसद की कुंठित मानसिकता और सामाजिक भेदभाव को दर्शाने वाला बताया.
पढ़ें- सीएम भूपेश ने भरी हुंकार, कहा- चित्रकोट उपचुनाव 30 हजार वोटों के अंतर से जीतेंगे
- सामाजिक भावना को लज्जित करने वाला बयान इसे सतनामी समाज द्वारा बताया गया है.
- सभी सतनामी समाज के लोगों ने कहा कि, 'सांसद को यह अपमानजनक शब्द सतनामी समाज को अपमानित करने की नियत से कही गई है. समाज में उनके खिलाफ आक्रोश की भावना है उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से कहा कि मामला पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई करें.'