ETV Bharat / state

सर्वआदिवासी समाज ने किया CAA, NPR और NRC के खिलाफ प्रदर्शन, CM भी हुए शामिल - cg news

इंडोर स्टेडियम में आज सर्वआदिवासी समाज ने CAA, NRC और NPR के विरोध, पदोन्नति में आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को संविधान की नवमीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर प्रदर्शन किया.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 5:37 PM IST

रायपुर: जिले के इंडोर स्टेडियम में आज सर्व आदिवासी समाज ने CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन किया. पदोन्नति में आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर भी प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आदिवासी नेता पहुंचे. वहीं आदिवासी समाज का कहना है कि नागरिकता रजिस्टर में भरने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

सर्व आदिवासी समाज ने में CAA NPR और NRC के विरोध में प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि आदिवासियों के पास ऐसे दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, जिससे वे अपनी नागरिकता को बता सकें. इसकी वजह से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में प्रदेशभर के आदिवासी समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये आदिवासी पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनके पास जमीन नहीं है. ऐसे में वे अपनी नागरिकता कैसे सिद्ध करेंगे. इसके कारण इसका विरोध किया जा रहा है. बघेल ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि सत्ता, सरकार उन्हीं की है. उसके बावजूद हत्याएं हो रही हैं.

Sarva Adivasi Samaj protests in protest against CAA NPR and NRC, CM joins
प्रदर्शन के दौरान मंत्री कवासी लखमा

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने कहा कि, केंद्र सरकार के लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. भाजपा शासित राज्यों और बीजेपी को छोड़कर सभी विपक्षी दल और सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थियों और आमजन अपने भविष्य को लेकर चिंतित होकर सड़क पर उतर रहे हैं. अभी तक देशवासी चिंतामुक्त होकर शांतिपूर्वक जीवन यापन कर रहे थे. वे सब लोग अब अपनी नागरिकता को लेकर चिंतित हैं.

रायपुर: जिले के इंडोर स्टेडियम में आज सर्व आदिवासी समाज ने CAA, NRC और NPR के विरोध में प्रदर्शन किया. पदोन्नति में आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर भी प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आदिवासी नेता पहुंचे. वहीं आदिवासी समाज का कहना है कि नागरिकता रजिस्टर में भरने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

सर्व आदिवासी समाज ने में CAA NPR और NRC के विरोध में प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि आदिवासियों के पास ऐसे दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, जिससे वे अपनी नागरिकता को बता सकें. इसकी वजह से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में प्रदेशभर के आदिवासी समाज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये आदिवासी पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनके पास जमीन नहीं है. ऐसे में वे अपनी नागरिकता कैसे सिद्ध करेंगे. इसके कारण इसका विरोध किया जा रहा है. बघेल ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि सत्ता, सरकार उन्हीं की है. उसके बावजूद हत्याएं हो रही हैं.

Sarva Adivasi Samaj protests in protest against CAA NPR and NRC, CM joins
प्रदर्शन के दौरान मंत्री कवासी लखमा

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने कहा कि, केंद्र सरकार के लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. भाजपा शासित राज्यों और बीजेपी को छोड़कर सभी विपक्षी दल और सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थियों और आमजन अपने भविष्य को लेकर चिंतित होकर सड़क पर उतर रहे हैं. अभी तक देशवासी चिंतामुक्त होकर शांतिपूर्वक जीवन यापन कर रहे थे. वे सब लोग अब अपनी नागरिकता को लेकर चिंतित हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.