ETV Bharat / state

सिर पर छत के लिए बुजुर्ग ने बेच दी अपनी बकरियां, सरपंच डकार गई रकम! - छत्तीसगढ़ न्यूज

रायपुर के आरंग विधानसभा के बैहार गांव में सरपंच पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. सरपंच ने 84 वर्षीय काशी राम यादव ने 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसे चुकाने के लिए काशी राम को अपनी 20 बकरियां बेचनी पड़ी. इसके बावजूद भी काशी राम को योजना का लाभ नहीं मिला है.

आवास निर्माण के लिए बेची 20 बकरियां
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:33 PM IST

रायपुर: आप बकरी बेचकर शौचालय बनवाने वाली 104 साल की बुजुर्ग कुंवर बाई को नहीं भूले होंगे और ये भी याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस काम के लिए सम्मानित भी किया था. कुंवर बाई स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाई गई थीं. कुंवर बाई को तो उनके काम का सम्मान मिला लेकिन 84 साल के काशी राम ने अपने सिर पर छत के लिए बकरियां बेच दी. न तो अब उनके पास अपनी बकरी है और न ही सिर पर छत नसीब हुई है.

आवास निर्माण के लिए बेची 20 बकरियां

जिले के आरंग विधानसभा के बैहार गांव में आवास निर्माण के लिए 84 वर्षीय काशी राम यादव को अपनी 20 बकरियां बेचनी पड़ी. गांव की महिला सरपंच निर्मला साहू ने आवास निर्माण के लिए काशी राम यादव से दस हजार रुपये की मांग की थी. इसी रकम को चुकाने के लिए बेहद गरीब कांशीराम ने जीवनयापन के लिए पालतू रखी 20 बकरी बेचकर सरपंच को दस हजार रुपए चुकाए. इसके बावजूद हितग्राही को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया.

सरपंच ने आरोपों से किया इनकार
अब हालात यह है कि काशीराम बरसात के दिनों में जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं, जहां हर वक्त पानी की बूंद टपकने से दीवारों में सीलन आ गई है. वहीं सरपंच निर्मला साहू ने इन सभी आरोपों को झूठा करार दिया है.

कई ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए आरोप
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने कई लोगों से पांच हजार से दस हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत आरंग जनपद पंचायत के सीईओ से भी की गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
आरंग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत बैहार की सरपंच निर्मला साहू के खिलाफ आवास और शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायतें आई हैं. साथ ही ग्रामीणों से रुपये लेने की भी शिकायत आई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: आप बकरी बेचकर शौचालय बनवाने वाली 104 साल की बुजुर्ग कुंवर बाई को नहीं भूले होंगे और ये भी याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस काम के लिए सम्मानित भी किया था. कुंवर बाई स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाई गई थीं. कुंवर बाई को तो उनके काम का सम्मान मिला लेकिन 84 साल के काशी राम ने अपने सिर पर छत के लिए बकरियां बेच दी. न तो अब उनके पास अपनी बकरी है और न ही सिर पर छत नसीब हुई है.

आवास निर्माण के लिए बेची 20 बकरियां

जिले के आरंग विधानसभा के बैहार गांव में आवास निर्माण के लिए 84 वर्षीय काशी राम यादव को अपनी 20 बकरियां बेचनी पड़ी. गांव की महिला सरपंच निर्मला साहू ने आवास निर्माण के लिए काशी राम यादव से दस हजार रुपये की मांग की थी. इसी रकम को चुकाने के लिए बेहद गरीब कांशीराम ने जीवनयापन के लिए पालतू रखी 20 बकरी बेचकर सरपंच को दस हजार रुपए चुकाए. इसके बावजूद हितग्राही को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया.

सरपंच ने आरोपों से किया इनकार
अब हालात यह है कि काशीराम बरसात के दिनों में जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं, जहां हर वक्त पानी की बूंद टपकने से दीवारों में सीलन आ गई है. वहीं सरपंच निर्मला साहू ने इन सभी आरोपों को झूठा करार दिया है.

कई ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए आरोप
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने कई लोगों से पांच हजार से दस हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत आरंग जनपद पंचायत के सीईओ से भी की गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
आरंग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत बैहार की सरपंच निर्मला साहू के खिलाफ आवास और शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायतें आई हैं. साथ ही ग्रामीणों से रुपये लेने की भी शिकायत आई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:स्लग –ग्राम के सरपंच द्वारा आवास बनाने के नाम पर पैसा मांगने पर बकरी बेचकर दिये रूपये फिर भी नही बना आवास
एक ओर जहा छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय धमतरी के समीप ग्राम कोटाभर्री के 104 वर्षीय कुंवर बाई द्वारा शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरी बेचा तो प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली बुलाकर कुवर बाई का प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और सम्मान किया साथ ही स्वक्षता के लिए जिले का आइकन माना वही रायपुर जिले के आरंग विधानसभा के ग्राम बैहार के 84 वर्षीय कांशी राम यादव ने आवास निर्माण के लिए बीस बकरी बेचकर ग्राम बैहार के महिला सरपंच निर्मला साहू द्वारा आवास निर्माण के लिए दस हजार रूपये की मांग किये ...पर अत्यंत गरीब कांशीराम द्वारा सरपंच निर्मला साहू को दस हजार देने के लिए अपना जीवन निर्वाह के लिए पालतू रखे बीस बकरी बेच कर सरपंच को दस हजार दिए पर इस गरीब पर निर्दयी सरपंच को दया नही आई रूपये भी लिए पर आवास नही बनाया ....अब कांशीराम बरसात के दिनों में पानी की बूद टपकते जर्जर मकान में रहते कब मकान गिर जाय कोई भरोसा नही ...कांशी राम के मकान को देख कर लगता ही बरसात में कब ढह जाये ...पर ग्राम पंचायत बैहार की सरपंच निर्मला साहू निर्दयी रही और गरीब पर भी दया नही आया
बाइट-01 कांशी राम यादव पीड़ित
Body:वही ग्राम की सरपंच निर्मला साहू का कहना है की कांशी राम द्वारा मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे है और यह राजनीती मुद्दा बनाया है क्या कहती है निर्मला साहू कांशी राम की बातो पर
बाइट-02 निर्मला साहू ग्राम पंचायत बैहार
सरपंच द्वारा ग्राम के अनेको लोगो से पांच हजार से दस हजार रूपये की मांग किये और मेरे पड़ोसी कांशी राम द्वारा अपनी बकरी बेचकर दस हजार दिए और सरपच द्वारा झूठा कहने का आरोप सरासर गलत है कांशी राम से दस हजार की मांग किये और वह बकरी बेच कर दिया सरपंच ने ग्राम के अनेको लोगो से रूपये लिए है और इसकी शिकायत आरंग जनपद पंचायत के सीईओ से भी किये है
बाइट-03 रेखराम ग्रामीण
Conclusion:आरंग जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी किरन कुमार कौशिक ने बताया की ग्राम पंचायत बैहार के सरपंच निर्मला साहू के विरुद्ध ग्राम में आवास और शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायते आई है और साथ की ग्रामीणों से रूपये लेने की भी शिकायते थी इस पर जाँच टीम भी भेजे गये थे जाँच रिपोर्ट आते ही रिपोर्ट के हिसाब से कार्यवाही होगी
बाइट-04 किरन कुमार कौशिक मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग
Last Updated : Jul 13, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.