रायपुर: महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक सुरेंद्र सोनी बंगाली कॉलोनी से कुकुबेड़ा का रहने वाला है. पड़ोस में रहने वाली महिला ने उस पर गंभीर आरोप लगाए थे. पीड़िता ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से आरोपी तलाश की जा रही थी.
युवक पर महिला ने वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह रात के वक्त घर पर सो रही थी. तभी अचानक खिड़की पर उसकी नजर पड़ी. आरोपी युवक सुरेंद्र को उसने वीडियो बनाते देखा. जिसके बाद महिला ने आसपास हंगामा मचाया. पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. सरस्वती नगर पुलिस ने बताया कि बंगाली कॉलोनी कुकुरबेड़ा का रहने वाला सुरेंद्र सोनी रात में पड़ोस में रहने वाली महिला का खिड़की से वीडियो बना रहा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: दुर्ग: जिला अस्पताल के डॉक्टर से पार्किंग को लेकर मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. हांलाकि पुलिस ने भी जोरदार कार्रवाई की है. लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में प्रशासन कामयाब नहीं हो सका है. राजधानी में हालात अधिक खराब हो गए हैं. गुरुवार को राजधानी में एक दिन में 2 हत्या हुई है. महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों पर नजर ड़ाली जाए तो. रायधानी में शादी का झांसा देकर एक कारोबारी ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. महिला की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
राजधानी रायपुर की एक युवती ने पुलिस से अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है. युवती का कहना है कि शादी का वादा कर युवक उसके साथ संबंध बनाता रहा, लेकिन बाद में युवक वादे से मुकर गया. मोवा थाना क्षेत्र में 49 साल के एक शख्स संतोष साहू पर 8 महीने तक नाबालिग बच्ची को धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता के परिजनों ने इस केस में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रायपुर के आमानाका में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया था.