रायपुर: बैठक के बाद इसकी जानकारी मंत्री कावासी लखमा ने दी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केशकाल विधायक संतराम नेताम को विधानसभा उपाध्यक्ष पद Santram Netam new Deputy Speaker of Chhattisgarh Legislative Assembly के लिए प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया है. नेताम का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 5 जनवरी को चुनाव की तिथि तय की गई है. संतराम नेताम बुधवार दोपहर 12:00 बजे से पहले नामांकन दाखिल करेंगे. मनोज मंडावी के निधन के बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली था.
2013 में पहली बार चुने गए विधायक: Santram Netam 2013 में पहली बार विधायक चुने गए. इसके बाद 2018 में दूसरी बार विधायक बने. वे 2014-15 में विधानसभा में शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सदस्य रहे. 2016-17 में प्राक्कलन समिति, आचरण समिति, याचिका समिति और 2017-18 में पुस्तकालय समिति के सदस्य रहे. 2018-20 में प्राक्कलन समिति और 2018-19 में याचिका समिति के सदस्य रहे. 2019-20 में सभापति प्रश्न एवं संदर्भ समिति रहे. 2019-21 में सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति रहे. 2020 में उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण बने.
यह भी पढ़ें: cg board exam tips: बोर्ड एग्जाम की टेंशन से बच्चों को कैसे बचाएं
केशकाल से हैं विधायक: केशकाल विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां कुल 185799 मतदाता हैं। इनमें 2018 के विधानसभा चुनाव में 152004 मतदाताओं ने अपना मत दिया था। 81.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। संतकुमार नेताम ने 73470 वोट हासिल किया था। उनके निकटम प्रत्याशी हरिशंकर नेताम को 56498 वोट मिले थे.
पुलिस से राजनीति में आए: संतराम नेताम पुलिस की नौकरी छोड़कर पॉल्टिक्स में आए. कोण्डागांव के पलना गांव में संतराम नेताम ने जन्म लिया. उन्होंने लॉ से एलएलबी किया है. उसके बाद वे पुलिस में भर्ती हो गए थे. 17 साल पुलिस सेवा के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जनपद पंचायत के रास्ते विधानसभा में एंट्री किया. उनके छोटे भाई अब भी पुलिस सेवा में हैं.