रायपुर: राजिम माघी पुन्नी मेले में संत-समागम की शुरुआत 15 फरवरी को शाम 7 बजे भगवान राजीवलोचन मंदिर स्थित मुख्य मंच से होगी.
कार्यक्रम धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य और साधु-संतों के सानिध्य में सम्पन्न होगा. इसकी अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार करेंगे.
संत-समागम में महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी महाराज-वृन्दावन, योगीराज स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद (अक्रिय) महाराज-जोधपुर, महंत जालेश्वर महाराज-अयोध्या, महंत रामसुन्दरदास महाराज अध्यक्ष राजीवलोचन मंदिर, संस्कृताचार्य पंडित रामहेतु गर्ग शास्त्री सतना (मध्यप्रदेश), महंत साध्वी प्रज्ञा भारती, संरक्षक वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, पंडित ऋषिराज त्रिपाठी-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), महंत उमेशानंद गिरी महाराज-नवागांव (बुढ़ेनी) आदि शामिल होंगे.
कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कैबिनेट मंत्री विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर भी मौजूद रहेंगे.