रायपुर: एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रदेश में राजनीति जोरों है. दोनों ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसकी जांच को लेकर कांग्रेस सरकार ने कई टीमें बनाई थी.एनआईटी ने भी एक्सप्रेस-वे की जांच का सेम्पल लिया था, जो सभी फेल बताए जा रहे हैं. वही पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता का भी बयान सामने आया है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने एक्सप्रेस-वे के मसले पर कहा कि 'कांग्रेस सरकार सिर्फ जांच करने का दिखावा करती है. 10 महीने से सिर्फ जांच की अफवाहें फैला रही हैं. यदि एक्सप्रेस-वे में कोई कमी है, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाए. जांच की बात करके जनता को 10 महीने से बहलाना ठीक नहीं है.'
पढ़ें:SPECIAL: रायपुर NIT के छात्रों ने तैयार किया हाई स्पीड कंप्यूटिंग क्लस्टर, जानिए क्या है खासियत
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरते आई है. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण एक्सप्रेस-वे है.'
बता दें कि पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे के धस जाने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. वही एनआईटी ने एक्सप्रेस-वे की जांच के लिए 51 सेंपल लिए थे, जो सभी फेल बताए जा रहे हैं. जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.