रायपुर: उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार कर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. बघेल के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है.
'मोदी के काम को देख रही है दुनिया'
बीजेपी ने कहा कि मोदी के काम को देश और दुनिया देख रही है लेकिन भूपेश बघेल को अब भी अहसास नहीं हो पा रहा है कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. भाजपा ने कहा कि प्रदेश की जनता जल्द ही कम समय मे सीएम बघेल को समझ गई है. आने वाले वक्त में प्रदेश के लोग बघेल को माफ नहीं करेंगे.
भूपेश बघेल ने क्या था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चुनावी दौरे से लौटने के बाद कहा था कि नरेंद्र मोदी के मन न राष्ट्र प्रेम है, न त्याग के प्रति सम्मान है, उनके मन में सिर्फ सत्ता का प्रेम है. बघेल ने कहा कि पीएम मोदी कुर्सी पाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं, वो कितना नीचे गिर सकते हैं इसकी भी कल्पना कोई नहीं कर सकता है. यहीं नहीं बघेल ने कहा कि पीएम मोदी को इलाज की जरूरत है.
मोदी के जाने का वक्त आया है: बघेल
बघेल ने कहा था कि पीएम मोदी के जाने का वक्त आ गया है इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. पीएम मोदी की हरकतें बहरूपिए की तरह हैं. वे कभी चायवाला बनते हैं, कभी जाति बदल लेते हैं, कभी फकीर बनते हैं और कभी चौकीदार बन जाते हैं.