रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज राजधानी में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायपुर के महादेव घाट में खारून नदी पर नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद महादेव घाट पहुंचे थे. उन्होंने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. वहीं प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों में खूब उत्साह देखने को मिला.
प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव घाट का माहौल आज डल झील से कम नहीं लग रहा है. प्रतिभागियों ने आज के दिन के लिए खूब मेहनत किया है और अपने नाव को फूलों से सजाया है. नौकायन प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम ने भी देखी नौकायान प्रतियोगिता
वहीं इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाने सीएम भूपेश बघेल सहित महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, कलेक्टर सौरभ कुमार एवं निगम कमिश्नर प्रभात मलिक भी पहुंचे थे. वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. 23 अगस्त 1961 को पाटन के बेलौदी गांव में जन्मे भूपेश संगठन के साथ मिलकर आक्रमक राजनीति के लिए जाने जाते हैं. वे महज 32 साल की उम्र में विधायक बन गए थे. जिसके बाद 1998 में दोबारा चुनाव जीतने पर दिग्विजय सिंह की सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था. कुछ वर्षों बाद छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बन गया, जहां वह प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख चेहरे के तौर पर उभर कर सामने आए. सीएम को प्रदेश वासियों के अलावा राजनेताओं ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.