रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गरीब परिवारों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. इसके तहत एक जनवरी 2024 से लेकर अगले पांच साल तक गरीबों को मुफ्त चावल देने की घोषणा की गई है. सीएम साय के ऐलान के बाद खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है.
पांच साल तक छत्तीसगढ़ में मिलेगा मुफ्त चावल: छत्तीसगढ़ में गरीब परिवारों को साल 2024 की पहली जनवरी से लेकर अगले पांच साल तक मुफ्त चावल मिलेगा मिलेगा. पीडीएस दुकानों के जरिए यह चावल दिया जाएगा. इस फैसले के बाद से लोगों में खुशी है. जानकार इसे साय सरकार का मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं. साय सरकार की सौगात से लाखों गरीब परिवारों का भला होगा.
67 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फ्री चावल: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के इस फैसले 67 लाख से ज्यादा गरीब लोगों फ्री में साल 2024 से साल 2028 तक चावल मिलेगा. सीएम ने अपने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए. उसके बाद सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश जारी किया गया. इस फैसले के बाद उचित मूल्य दुकानों के जरिए फ्री में चावल बांटने का काम शुरू होगा.
इस वर्ग के तहत बांटे जाएंगे फ्री चावल: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के जरिए अन्त्योदय, प्राथमिकता, निशक्तजन और एकल निराश्रित लोगों को अगले पांच साल तक चावल बांटा जाएगा. इन वर्गों के सभी कार्डधारियों को यह राशन मिलेगा. इसके तहत अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438 लोगों को मुफ्त चावल मिलेगा. इसके अलावा प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656 लोगों को फ्री में राइस दिया जाएगा. एकल निराश्रित कैटेगरी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन वर्ग के 15 हजार 351 राशनकार्डधारियों को भी फ्री चावल स्कीम का फायदा होगा.