रायपुर: आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में फेरबदल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि अब वर्तमान हालात में छत्तीसगढ़ से किसी को शामिल न करना छत्तीसगढ़ की अनदेखी है.
उन्होंने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अंचल से वीसी शुक्ल, मोतीलाल वोरा और वर्तमान में ताम्रध्वज साहू भी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान जिस तरह से गुलामनबी आजाद और उनके करीबियों को बाहर किया गया है, उसी तरह छत्तीसगढ़ के नेतृत्व पर भी अब उनको इतना भरोसा नहीं रहा.
पढ़ें: JEE की स्टेट टॉपर बनी राजधानी की श्रेया अग्रवाल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति चल रही है. कांग्रेस ये कभी सहन नहीं कर सकती कि कोई उनके परिवार से आगे निकले. यही वजह है कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के टीम में छत्तीसगढ़ से किसी को जगह नहीं मिली, न तो आदिवासी समाज को और न ही पिछड़े वर्ग को.