रायपुर: यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों से फंसे होने की खबरें हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन से विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ऐसे में वहां रह रहे भारतीय परेशान हैं. यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद भारतीय दूतावास ने कुछ ही घंटे के अंतराल में दो परामर्श जारी किए. भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन में वर्तमान हालात बेहद अनिश्चित हैं. कृपया व्याकुल नहीं हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें. यू्क्रेन में छत्तीसगढ़ के करीब 40 छात्र और छात्राएं फंसे हैं. इन विद्यार्थियों को यूक्रेन की राजधानी कीव के एक स्कूल में ठहराने की व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 12 सौ से 15 सौ छात्र यूक्रेन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से इनके परिजन चिंतित हैं.
यूक्रेन में भारत के कई छात्र फंसे
अभी भी ज्यादातर बच्चे यूक्रेन के अलग अलग शहरों में हैं , आज सुबह कुछ छात्रों की भारत लौटने की फ्लाइट थी जिसे तनाव को देखते हुए रद्द कर दिया गया.फ्लाइट रद्द होने के बाद प्रदेश के छात्रों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई .जानकारी है कि रूसी सीमा के करीब के शहर खारकीव में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. यूक्रेन के अलग अलग शहरों से राजधानी कीव पहुंच चुके सौ से अधिक छात्रों को भारतीय दूतावास के करीब एक स्कूल में ठहराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अन्य शहरों में भी परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बंद है. वहां भी छात्रों को संस्थानों से मदद मुहैया कराई जा रही है.
ukraine russia crisis : यूक्रेन में हमलों के बाद भयावह मंजर, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते टूटे
छत्तीसगढ़ सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
छत्तीसगढ़ के इन छात्रों की जानकारी और सहयोग के लिए राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. जहां बच्चों के परिजन लगातार संपर्क कर रहे है . सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि तनाव और ज्यादा बढ़ने की स्थिति में देश के छात्रों को किसी अन्य पड़ोसी देश में एयरलिफ्ट किया जा सकता है. यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. सहायता के लिए नंबर भी जारी किया गया है. नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में संपर्क अधिकारी गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 1500 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
इस नम्बर पर किया जा सकता है संपर्क
यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए सरकार द्वारा जारी टेलीफोन नंबर 01146156000, मोबाइल नंबर 9997060999 और फैक्स नंबर 01146156030 पर सम्पर्क किया जा सकता है.