रायपुर : राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के कई इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. राजधानी के बिरगांव इलाके को भी कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है, जहां पर रविवार की सुबह एक शख्स की मौत हो गई और उसमें कोरोना के लक्षण सामने आए थे.
पढ़ें : छुट्टी पर भेजा गया लाठी भांजने वाला टीआई, सीएम ने कहा- 'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं'
एसपी तारकेश्वर पटेल करेंगे जांच
इस मामले की जांच ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को सौंपा गया है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी को सौपेंगे. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
बता दें बीते दिनों बिरगांव के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया और कार्रवाई की बात लिखी थी.