रायपुरः नारायणपुर जिला प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से संयुक्त तौर से 'रन फॉर अबूझमाड़ - रन फॉर पीस’ मैराथन 2020 का आयोजन किया जाएगा. मैराथन नारायणपुर में 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस मैराथन का उद्देश्य अबूझमाड़ की शांति का पैगाम देना है. साथ ही वनाचंल के सौन्दर्य और संस्कृति से अवगत कराना है. मैराथन में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन नारायणपुर ने प्रदेश और देश के लोगो से अपील की है.
विजेता को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार
जिला प्रशासन का दूसरा आयोजन है. मैराथन का आयोजन सुबह 6:30 बजे जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान से शुरू होगा. इस हॉफ मैराथन की दूरी 21 किलोमीटर की होगी. जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख 21 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 61 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर आने वाले को 31 हजार रुपए, चौथे स्थान पर आने वाले को 21 हजार रूपए और पांचवे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.