ETV Bharat / state

रायपुर में धर्मांतरण पर थाने में बवाल, टीआई के सामने दो गुटों में मारपीट

रायपुर में धर्मांतरण (uproar over conversion) के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. यहां एक थाने के अंदर दो पक्षों में मारपीट (fight between two sides) हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस के आला अधिकारियों ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है.

uproar over conversion
धर्मांतरण पर बवाल
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:33 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion in chhattisgarh) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. राजधानी रायपुर के धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है. यहां के भाठागांव थाने (Bhathagaon Police Station) में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने समुदाय विशेष के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया. उसके बाद यहां दूसरे गुट के लोग भी आ गए. एक गुट के लोगों ने समुदाय विशेष के प्रमुख की थाने में पिटाई कर दी. जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो हंगामे को शांत करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है. इस केस में टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.

धर्मांतरण पर बवाल

पुलिस को मिली थी धर्मांतरण की सूचना

जानकारी के मुताबिक पुलिस को भाठागांव में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत भी थाने में की थी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था. ऐसे में उनके साथ एक समुदाय के लोग भी थाने पहुंचे. इसी बीच बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी थाने में पहुंच गे. थाने के अंदर दोनों समुदाय के लोगों के बीच बाद विवाद होने लगा. हंगामा इतना बढ़ गया कि दो गुटों में यहां मारपीट की नौबत आ गई.

थाने के अंदर और बाहर जमकर हुआ हंगामा

इस विवाद के बढ़ने के बाद दोनों गुटों के लोग थाने के बाहर जुट गए और वहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. एक गुट दूसरे गुट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करता रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों और महिलाओं से भी धक्का मुक्की की गई. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है.

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि यह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है. इसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आवेदन पर जांच की जा रही है. इससे पहले शिकायत नहीं मिली थी. शिकायत पुलिस को आज मिली है कि जिसमें जबरदस्ती धर्मांतरण का जिक्र है. उसके बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचे, फिर उन्होंने भी अपनी बात रखी है. थाने में तोड़फोड़ नहीं हुई है. मारपीट भी नहीं हुई है. थोड़ी बहुत झूमा झटकी हुई है. इसमें पहला पक्ष धर्मांतरण की शिकायत दर्ज करवाया है तो वही दूसरे पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है. अभी जांच कर रहे हैं जांच के पश्चात ही कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion in chhattisgarh) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. राजधानी रायपुर के धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है. यहां के भाठागांव थाने (Bhathagaon Police Station) में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने समुदाय विशेष के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया. उसके बाद यहां दूसरे गुट के लोग भी आ गए. एक गुट के लोगों ने समुदाय विशेष के प्रमुख की थाने में पिटाई कर दी. जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो हंगामे को शांत करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है. इस केस में टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.

धर्मांतरण पर बवाल

पुलिस को मिली थी धर्मांतरण की सूचना

जानकारी के मुताबिक पुलिस को भाठागांव में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत भी थाने में की थी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था. ऐसे में उनके साथ एक समुदाय के लोग भी थाने पहुंचे. इसी बीच बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी थाने में पहुंच गे. थाने के अंदर दोनों समुदाय के लोगों के बीच बाद विवाद होने लगा. हंगामा इतना बढ़ गया कि दो गुटों में यहां मारपीट की नौबत आ गई.

थाने के अंदर और बाहर जमकर हुआ हंगामा

इस विवाद के बढ़ने के बाद दोनों गुटों के लोग थाने के बाहर जुट गए और वहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. एक गुट दूसरे गुट पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करता रहा. इस दौरान पुलिसकर्मियों और महिलाओं से भी धक्का मुक्की की गई. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है.

दोनों पक्षों की ओर से शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि यह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है. इसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आवेदन पर जांच की जा रही है. इससे पहले शिकायत नहीं मिली थी. शिकायत पुलिस को आज मिली है कि जिसमें जबरदस्ती धर्मांतरण का जिक्र है. उसके बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचे, फिर उन्होंने भी अपनी बात रखी है. थाने में तोड़फोड़ नहीं हुई है. मारपीट भी नहीं हुई है. थोड़ी बहुत झूमा झटकी हुई है. इसमें पहला पक्ष धर्मांतरण की शिकायत दर्ज करवाया है तो वही दूसरे पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है. अभी जांच कर रहे हैं जांच के पश्चात ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.