ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. बताया जा रहा है कि ये नया स्ट्रेन पुराने वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक है. पड़ोसी राज्य में नये स्ट्रेन को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हर जगह पर चेक पोस्ट लगा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. खुद सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं.

RT PCR report mandatory
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हड़कंप
author img

By

Published : May 6, 2021, 4:33 PM IST

Updated : May 7, 2021, 3:39 PM IST

रायपुर: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. सुकमा जिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर आई RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction) रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

कोंटा में पुलिस और जिला प्रशासन ने इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच इसका जायजा ले रहे हैं. कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी कारण से किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो यहां मौके पर ही उनका टेस्ट किया जा रहा है और उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. कलेक्टर विनित नंदनवार ने बताया कि इस नए स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में आने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

सुकमा जिले के अलावा बीजापुर जिले की सीमा भी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से मिलती है. इन दोनों जिलों में मुख्य मार्गों के अलावा जंगलों के रास्ते भी बड़े पैमाने पर लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आना जाना करते हैं. ऐसे में इनपर नजर रखना भी प्रशासन के लिए एक चुनौती है.

बेहद खतरनाक बताया जा रहा नया वेरिएंट

कोरोना के नए वेरिएंट पर स्टडी कर रहे वैज्ञानिक इसे दूसरे वेरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. उनका दावा है कि ये बहुत तेजी से फैल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वेरिएंट विशाखापट्टनम के आसपास फैला है. इसे एपी स्ट्रेन का नाम भी दिया गया है. सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर से काफी ग्रामीण आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मजदूरी करने जाते हैं. इनमें से बहुत सारे लोग कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते घर वापस आ रहे हैं. इन पर नजर रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे

15 गुना ज्यादा खतरनाक है नया स्ट्रेन

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

रायपुर: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. सुकमा जिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर आई RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction) रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

कोंटा में पुलिस और जिला प्रशासन ने इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच इसका जायजा ले रहे हैं. कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी कारण से किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो यहां मौके पर ही उनका टेस्ट किया जा रहा है और उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. कलेक्टर विनित नंदनवार ने बताया कि इस नए स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में आने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

सुकमा जिले के अलावा बीजापुर जिले की सीमा भी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से मिलती है. इन दोनों जिलों में मुख्य मार्गों के अलावा जंगलों के रास्ते भी बड़े पैमाने पर लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आना जाना करते हैं. ऐसे में इनपर नजर रखना भी प्रशासन के लिए एक चुनौती है.

बेहद खतरनाक बताया जा रहा नया वेरिएंट

कोरोना के नए वेरिएंट पर स्टडी कर रहे वैज्ञानिक इसे दूसरे वेरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. उनका दावा है कि ये बहुत तेजी से फैल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वेरिएंट विशाखापट्टनम के आसपास फैला है. इसे एपी स्ट्रेन का नाम भी दिया गया है. सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर से काफी ग्रामीण आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मजदूरी करने जाते हैं. इनमें से बहुत सारे लोग कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते घर वापस आ रहे हैं. इन पर नजर रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे

15 गुना ज्यादा खतरनाक है नया स्ट्रेन

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

Last Updated : May 7, 2021, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.