ETV Bharat / state

रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत

छत्तीसगढ़ सरकार ने कांकेर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख 48 रुपए स्वीकृत किए हैं. इस कार्य के पूरे हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा.

Rs 5 crore 86 lakh approved for two irrigation schemes in chhattisgarh
दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:16 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कांकेर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 5 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत कार्यों में कांकेर जिले के दुर्ग कोंदल विकासखंड की रैंगाटोली और मुगुंरपारा मदले के बीच नदी में स्टॉपडेम और पुलिया निर्माण के लिए दो करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इस कार्य के पूरे हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा.

योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को खुद के साधन से 82 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है. इसी तरह दुर्गकोंदल विकासखंड के दमकसा एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 94 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. सिंचाई योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

राज्य सरकार ने जारी किया छत्तीसगढ़ में औसत बारिश का रिकार्ड

राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

इन जिलों में हुई इतनी बारिश

राज्य के विभिन्न जिलों में 8 जुलाई को सुबह रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

पढ़ें: प्रदेश समेत कई इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

प्रदेश के कई बांध अभी से भरे

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. अब तक की बारिश से प्रदेश के कई बांध भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो बांध, हसदेव बांध, बालोद के तांदुला डैम, धमतरी के गंगरेल डैम सहित प्रदेश के अन्य बड़े बांधों में अभी से पानी भर गया है, जिससे किसानों ने खुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि इसका फायदा उन्हें सबसे ज्यादा मिलेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों की बारिश के बाद बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने कांकेर जिले की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 5 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत कार्यों में कांकेर जिले के दुर्ग कोंदल विकासखंड की रैंगाटोली और मुगुंरपारा मदले के बीच नदी में स्टॉपडेम और पुलिया निर्माण के लिए दो करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इस कार्य के पूरे हो जाने पर जल संवर्धन, निस्तारी और पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा.

योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को खुद के साधन से 82 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है. इसी तरह दुर्गकोंदल विकासखंड के दमकसा एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 94 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं. इन दोनों सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. सिंचाई योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

राज्य सरकार ने जारी किया छत्तीसगढ़ में औसत बारिश का रिकार्ड

राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

इन जिलों में हुई इतनी बारिश

राज्य के विभिन्न जिलों में 8 जुलाई को सुबह रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.

पढ़ें: प्रदेश समेत कई इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

प्रदेश के कई बांध अभी से भरे

बता दें कि मौसम विभाग ने इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. अब तक की बारिश से प्रदेश के कई बांध भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो बांध, हसदेव बांध, बालोद के तांदुला डैम, धमतरी के गंगरेल डैम सहित प्रदेश के अन्य बड़े बांधों में अभी से पानी भर गया है, जिससे किसानों ने खुशी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि इसका फायदा उन्हें सबसे ज्यादा मिलेगा. वहीं आने वाले कुछ दिनों की बारिश के बाद बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.