रायपुर: रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक युवक के साथ नाबालिग युवती को रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने पकड़ा है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जा रहा था. इसपर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की टीम ने नाबालिग युवती को बचाया है.
पहले से शादीशुदा है युवक
रायपुर आरपीएफ डिटेक्टिव विंग प्रभारी निरीक्षक मधुबाला पात्रा ने बताया कि आरोपी विक्रम केसरी उर्फ तोफन नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर ओडिशा से लेकर भागा था. जबकि आरोपी युवक पहले ही शादीशुदा है. उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है. युवती के नाबालिग होने के चलते इसकी सूचना चाइल्ड लाइन रेलवे स्टेशन रायपुर को दी गई.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग से जानकारी जुटाकर उसके परिजनों को सूचना दी. जहां उन्हें पता चला कि काटाभांजी (ओडिशा) थाना में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. दर्ज FIR से नाबालिग की शिनाख्त की गई और उसके पिता को बुलाकर नाबालिग को उनके हवाले किया गया.
बढ़ रही इस तरह की घटनाएं
छत्तीसगढ़ में इन दिनों झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म की वारदात लगातार सामने आ रही है. बीते 22 मई को सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म सामने आई थी. जहां युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया था. पीड़िता ने पुलिस थाना सीतापुर में आरोपी युवक बिनेत टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में युवक शादी से मुकर गया था और किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. मामले की लिखित शिकायत सीतापुर पुलिस थाने में दर्ज कर ली थी.