ETV Bharat / state

CMHO ने किया पत्रकार से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर किए थे सवाल

राजधानी रायपुर में CMHO के पद पर पदस्थ महिला अधिकारी ने पत्रकार के सवाल पूछने पर रूखा व्यवहार किया. महिला अधिकारी ने सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया और तीखे तेवर से पेश आईं. जिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने अधिकारी की निंदा की है.

raipur health officer behaviour
स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 2:41 PM IST

रायपुर: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. हर जगह बचने-बचाने की होड़ मची हुई है. सरकार की कोशिश है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाए, लेकिन कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार के सभी प्रयासों को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. राजधानी रायपुर की स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल से जब पत्रकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संबंधित सवाल पूछा तो वह झुंझला उठी और पत्रकार से तीखे तेवर में बात करने लगी. सुनिए क्या कहा अधिकारी ने.

CMHOपर पत्रकार से बदसलूकी का आरोप

स्वास्थ्य अधिकारी के ऊपर स्वास्थ्य व्यवस्था की कई जिम्मेदारियां हैं, लेकिन उनका ये रूखा व्यवहार बताता है कि वह कैसे परिस्थितियों को हैंडल कर रहीं हैं. इनके बिगड़े बोल और और सख्त लहजे का कारण सिर्फ इतना था कि मीडिया ने इनसे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत पर सवाल कर लिया.

विभागीय कर्मचारी भी परेशान
महिला अधिकारी ये रवैया सिर्फ पत्रकारों तक ही सीमित नहीं है. अधिकारी के नीचे काम करने वाले कर्मचारी भी इस रवैये और तुनकमिजाजी से परेशान हैं. विभागीय कर्मचारियों ने भी महिला अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है.

किसी भी अधिकारी को होना चाहिए सौम्य
कोरोना संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य अधिकारियों के पास सबसे महत्त्वपुर्ण काम है. लोगों को संक्रमण से बचाना और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना उनका पहला दायित्व है, जिसके लिए सरकार उन्हें मोटी तन्खाह भी देती है. महिला अधिकारी का यह रवैया जब कैमरे में कैद हुआ, तो विपक्ष को भी इस पर सवाल उठाने का मौका मिला है. बीजेपी के प्रवक्ता ने संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी अधिकारी को सौम्य होना चाहिए.

रायपुर: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. हर जगह बचने-बचाने की होड़ मची हुई है. सरकार की कोशिश है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाए, लेकिन कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार के सभी प्रयासों को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. राजधानी रायपुर की स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल से जब पत्रकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से संबंधित सवाल पूछा तो वह झुंझला उठी और पत्रकार से तीखे तेवर में बात करने लगी. सुनिए क्या कहा अधिकारी ने.

CMHOपर पत्रकार से बदसलूकी का आरोप

स्वास्थ्य अधिकारी के ऊपर स्वास्थ्य व्यवस्था की कई जिम्मेदारियां हैं, लेकिन उनका ये रूखा व्यवहार बताता है कि वह कैसे परिस्थितियों को हैंडल कर रहीं हैं. इनके बिगड़े बोल और और सख्त लहजे का कारण सिर्फ इतना था कि मीडिया ने इनसे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत पर सवाल कर लिया.

विभागीय कर्मचारी भी परेशान
महिला अधिकारी ये रवैया सिर्फ पत्रकारों तक ही सीमित नहीं है. अधिकारी के नीचे काम करने वाले कर्मचारी भी इस रवैये और तुनकमिजाजी से परेशान हैं. विभागीय कर्मचारियों ने भी महिला अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है.

किसी भी अधिकारी को होना चाहिए सौम्य
कोरोना संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य अधिकारियों के पास सबसे महत्त्वपुर्ण काम है. लोगों को संक्रमण से बचाना और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना उनका पहला दायित्व है, जिसके लिए सरकार उन्हें मोटी तन्खाह भी देती है. महिला अधिकारी का यह रवैया जब कैमरे में कैद हुआ, तो विपक्ष को भी इस पर सवाल उठाने का मौका मिला है. बीजेपी के प्रवक्ता ने संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी अधिकारी को सौम्य होना चाहिए.

Last Updated : Jun 9, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.