ETV Bharat / state

रायपुर में लोको पायलट से लूट केस में फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार

रायपुर शहर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पुलिस अपराधियों को पकड़ती तो है लेकिन इसके बाद भी उनके मन में कानून का खौफ नहीं होता. बावजूद इसके पुलिस अपना काम कर रही है. इसी कड़ी में Gudhiyari Thana पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. Robbery accused arrested in Raipur आरोपी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से पिछले महीने पैसों और मोबाइल की लूट की थी. इस केस में 3 आरोपी पहले ही अरेस्ट हो गए थे. Raipur crime news

Accused of robbing loco pilot arrested
लोको पायलट से लूट का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:49 PM IST

रायपुर: गुढ़ियारी थाना क्षेत्र (Gudhiyari police station area) में 17 दिसंबर को लोको पायलट से हुई लूट की वारदात में फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गुढ़ियारी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गुढ़ियारी थाना पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अश्लील गालीगलौज, मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ Gudhiyari Thana में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.


कब हुई थी वारदात : गुढ़ियारी थाना प्रभारी (Gudhiyari police station in charge) बृजेश कुशवाहा ने बताया '' 17 दिसंबर को अशोक कुमार बंजारे ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने बताया कि वह टिटलागढ़ ओडिशा रेलवे स्टेशन में मुख्य लोको पायलट है. मेरा सहयोगी लोको पायलट ललित कुमार साहू 17 दिसंबर को अजमेर पुरी एक्सप्रेस में ड्यूटी के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) लॉबी गया था. रायपुर रेलवे स्टेशन लॉबी से प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे बाथरूम गया था. वापसी के दौरान अश्लील गालीगलौज मारपीट और लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद लोको पायलट लूट केस (loco pilot loot case) के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था." Robbery accused arrested in Raipur


ये भी पढ़ें- अफीम की तस्करी करते ढाबा संचालक गिरफ्तार

आरोपियों ने मारपीट करने के बाद की थी लूट: गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक आरोपी लोको पायलट ललित कुमार साहू का मोबाइल, पर्स और नकदी रकम लूट कर फरार हो गए थे. शनिवार को फरार चौथे आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को कामयाबी मिल गई. आरोपी शिवाजी नगर, कोटा थाना, सरस्वती नगर रायपुर का रहने वाला है.Raipur crime news

रायपुर: गुढ़ियारी थाना क्षेत्र (Gudhiyari police station area) में 17 दिसंबर को लोको पायलट से हुई लूट की वारदात में फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गुढ़ियारी थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गुढ़ियारी थाना पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अश्लील गालीगलौज, मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ Gudhiyari Thana में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.


कब हुई थी वारदात : गुढ़ियारी थाना प्रभारी (Gudhiyari police station in charge) बृजेश कुशवाहा ने बताया '' 17 दिसंबर को अशोक कुमार बंजारे ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने बताया कि वह टिटलागढ़ ओडिशा रेलवे स्टेशन में मुख्य लोको पायलट है. मेरा सहयोगी लोको पायलट ललित कुमार साहू 17 दिसंबर को अजमेर पुरी एक्सप्रेस में ड्यूटी के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) लॉबी गया था. रायपुर रेलवे स्टेशन लॉबी से प्लेटफार्म नंबर 6 के पीछे बाथरूम गया था. वापसी के दौरान अश्लील गालीगलौज मारपीट और लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद लोको पायलट लूट केस (loco pilot loot case) के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था." Robbery accused arrested in Raipur


ये भी पढ़ें- अफीम की तस्करी करते ढाबा संचालक गिरफ्तार

आरोपियों ने मारपीट करने के बाद की थी लूट: गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक आरोपी लोको पायलट ललित कुमार साहू का मोबाइल, पर्स और नकदी रकम लूट कर फरार हो गए थे. शनिवार को फरार चौथे आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को कामयाबी मिल गई. आरोपी शिवाजी नगर, कोटा थाना, सरस्वती नगर रायपुर का रहने वाला है.Raipur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.