रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने गुरुवार को रायपुर में रोड शो किया. जोगी और उनके कार्यकर्ताओं ने होटल पैराडाइज से लेकर गुढ़ियारी तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.
जोगी ने कहा कि, 'मुद्दे तो बहुत हैं पर पिछले 10 साल में रायपुर में कांग्रेस के महापौर किरणमयी नायक और प्रमोद दुबे रहे हैं. दोनों ने रायपुर में किसी तरह का कोई काम नहीं किए. अभी भी गलियों में कचरे भरे हैं. लोगों तक साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसी कई बुनियादी जरूरतें हैं जिन्हें पूरी नहीं की गई है.'
बीजेपी पर साधा निशाना
जोगी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 साल में प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है. उसके बावजूद भी प्रदेश में किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है और न ही किसी तरह का कोई काम हुआ है.
जीत का किया दावा
जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो ने कहा कि, 'इस बार छत्तीसगढ़ का फैसला दिल्ली से नहीं छत्तीसगढ़ से होगा. छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है. हमें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के लोग बढ़-चढ़कर वोट करेंगे और जनता कांग्रेस को जिताएंगे.'