रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का सोमवार को 11वां मैच खेला गया. मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया. मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. जिसके बाद बांग्लादेश लीजेंड ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड को 160 रन का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड ने 19.2 ओवर में ही 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश लीजेंड्स को पहले खेलने को न्योता दिया. बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रनों पर 9 विकेट गवां दिए थे. वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 10 विकेट से मैच को जीत लिया. एंड्रयू पुतिक ने 54 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. वहीं मोर्ने वान विक ने 62 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 69 रन बनाए.
बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर कार्ड
बांग्लादेश लीजेंड -160-9
- निजामुद्दीन-32 रन 33 बॉल
- मेहताब हुसैन-9 रन 6 बॉल
- आफताब अहमद-39 रन 24 बॉल
- हन्नान सरकार-36 रन 31 बॉल
- खालेद मशुद-19 रन 9 बॉल
- मोहम्मद रफीक-7 रन 6 बॉल
- अब्दुर रज्जाक-0 रन 1 बॉल
- मुशफिकुर रहमान-2 रन 4 बॉल
- रजिन सलाह-6 रन 4 बॉल
- खालेद महमूद-1 रन 1 बॉल-नॉट आउट
- आलमगीर कबीर-2 रन 1 बॉल-नॉट आउट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच होगा मुकाबला
17 और 19 मार्च को इस सीरीज का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं पहले दो पोजीशन पर श्रीलंका लीजेंड और इंडिया लीजेंड ने अपना कब्जा जमा लिया है. तीसरे और चौथे पोजीशन के लिए साउथ अफ्रीका लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच फाइट जारी है. कल इंग्लैंड लीजेंड और वेस्टइंडीज लीजेंड के बीच मैच खेला जाएगा. जिससे यह तय होगा कि इस सीरीज में तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर कौन सी टीमें होंगी.