रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के बचे मैच अब राजधानी रायपुर में होने हैं. शहीद वीर नारायण स्टेडियम में यह मैच खेले जाएंगे. 27 सितंबर से शुरू हो रहे मैच के लिए रविवार से खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है. खिलाड़ियों को स्टेडियम के नजदीक मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में ठहराया जा रहा है. यहां क्रिकेटरों के खान पान की व्यवस्था की तैयारियां भी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रायपुर के मैचेस स्कूल कॉलेज स्टूडेंट को दिखाए जाएंगे फ्री
27 से 1 अक्टूबर तक मैच: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 27 सितंबर को श्रीलंका बांग्लादेश का मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर की शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 29 सितंबर को शाम 7:30 बजे होगा. इसके बाद 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
स्टेडियम तक चलेगी बसें: रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज को लेकर बसों की भी व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेदारी एनआरडीए को सौंपी गई है. एनआरडीए के अधिकारियों के मुताबिक क्रिकेट मैच के दिन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर डीकेएस भवन तेलीबांधा होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक बसें संचालित होंगी. यदि रेलवे स्टेशन से कोई बस के माध्यम से क्रिकेट स्टेडियम पहुंचना चाहता है तो उसे मैच शुरू होने के करीब 3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. क्रिकेट प्रेमी निर्धारित शुल्क देकर स्टेडियम तक पहुंचने और वापस शहर लौटने तक बस की टिकट करवा सकते हैं.