रायपुर: यातायात ट्रैफिक एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि "हेलमेट जागरुकता बाइक रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ होगा. 11 जनवरी को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति के सामने से हेलमेट बाइक रैली को रवाना किया जाएगा.Road Safety Week बाइक रैली पूरे शहर में घूमकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरुक करेंगे.raipur traffic police इस रैली में यातायात पुलिस के जवान, थानों का बल, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड एवम् आम नागरिक शमिल होंगे.
प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारी देंगे यातायात प्रशिक्षण: सड़क शिक्षा सप्ताह के दौरान दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर के स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारी यातायात प्रशिक्षण देंगे. Road Safety Week शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ संयुक्त रुप से यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा.raipur news update जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार 7 दिनों तक 8 जागरूकता रथ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कर नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. शहर में संचालित होने वाले यात्री वाहन ऑटो, बस, जीप, टैक्सी चालकों का नेत्र स्वास्थ्य परिक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा.Road Safety Week .11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर के सभी मार्गों एवं एवं चौक चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधी बैनर पोस्टर पॉम्पलेट वितरण किए जाएंगे.raipur traffic police छात्र छात्राओं के लिए यातायात नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.Road Safety Week रॉन्ग साइड मूवमेंट और ओवरलोडिंग पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ को ADM का नोटिस, खाली करें प्रदर्शन स्थल
वाहन चालकों से रायपुर पुलिस की अपील: वाहन चालकों से रायपुर पुलिस ने अपील की है कि हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं. बिना हेलमेट बाइक ना चलाएं. मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन न चलाएं. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं.Road Safety Week नशे की हालत में वाहन ना चलाएं. हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं.raipur traffic police यातायात नियमों और संकेतों का पालन कर वाहन चलाएं. नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें. यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में अधिक से अधिक संख्या में सामिल होकर राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में सहायता करें.