ETV Bharat / state

दुर्ग के नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक सड़क का होगा सौंदर्यीकरण - दुर्ग शहर

बघेल सरकार ने दुर्ग शहर के नेहरू नगर से मिनीमाता चौक तक के सड़क का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है. इसका फैसला सोमवार को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया. इस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

PWD Minister Tamradhwaj Sahu
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:49 PM IST

रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में दुर्ग शहर के नेहरू नगर से मिनीमाता चौक (पुलगांव) तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क का विस्तार और सौंदर्यीकरण के विषय में निर्णय लिया गया.

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को सड़क के विस्तार और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं. सड़क पर हाईमास्ट और कई रंगों की एलईडी (LED) लाइट लगाई जाएगी. विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अब जल्द ही टेंडर निकालकर और स्वीकृति कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ संस्कृति की चित्रों को किया जाएगा प्रदर्शित

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़क विस्तार कार्य के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी चौराहों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कला, भित्ती-चित्र के साथ ही पर्यटन स्थल, साक्षरता, योगा सहित अन्य चित्रों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.

कार्य जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्य योजना की तैयारी को देखने के बाद कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

8 करोड़ रूपए का खर्च प्रस्तावित

बैठक में प्रमुख अभियंता वी के भतपहरी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'सड़क के सुधार और विस्तार कार्य के दौरान नेहरू नगर चौक के आगे बटालियन के पास योगा पार्क बनेगा. इसी तरह मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, गांधी चौक, पटेल चौक और गंजपारा चौक पर एलईडी(LED) स्ट्रीट लाइट फिटिंग, विद्युतिकरण, हाईमास्ट और आरजीबी लाइट लगाया जाएगा. इस कार्य योजना पर लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च प्रस्तावित है.

रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में दुर्ग शहर के नेहरू नगर से मिनीमाता चौक (पुलगांव) तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क का विस्तार और सौंदर्यीकरण के विषय में निर्णय लिया गया.

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय अधिकारियों को सड़क के विस्तार और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं. सड़क पर हाईमास्ट और कई रंगों की एलईडी (LED) लाइट लगाई जाएगी. विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अब जल्द ही टेंडर निकालकर और स्वीकृति कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ संस्कृति की चित्रों को किया जाएगा प्रदर्शित

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़क विस्तार कार्य के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी चौराहों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कला, भित्ती-चित्र के साथ ही पर्यटन स्थल, साक्षरता, योगा सहित अन्य चित्रों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.

कार्य जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्य योजना की तैयारी को देखने के बाद कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

8 करोड़ रूपए का खर्च प्रस्तावित

बैठक में प्रमुख अभियंता वी के भतपहरी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'सड़क के सुधार और विस्तार कार्य के दौरान नेहरू नगर चौक के आगे बटालियन के पास योगा पार्क बनेगा. इसी तरह मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, गांधी चौक, पटेल चौक और गंजपारा चौक पर एलईडी(LED) स्ट्रीट लाइट फिटिंग, विद्युतिकरण, हाईमास्ट और आरजीबी लाइट लगाया जाएगा. इस कार्य योजना पर लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.