रायपुरः रायपुर शहर के टाटीबंध चौक नेशनल हाई-वे पर सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम चालू है. जिसके कारण हमेशा व्यस्त रहने वाला मार्ग पर अब लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बाधित होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क निर्माण कार्य बन रहा मुसीबत
नेशनल हाई-वे पर सड़क निर्माण किया जा रहा है. व्यस्त मार्ग होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़क के दोनों छोर पर मुस्तैद रहती है, लेकिन भारी भीड़ और व्यस्ततम सड़क होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
पढ़ें- बूढ़ा तालाब सड़क निर्माण केस में सरकार को HC का नोटिस
हादसे को दावत
सड़क निर्माण कार्य में बनाई जा रही नाली भी खुली हुई है. नाली के खुले रहने से उसमे गिरने का खतरा बना रहता है. धूल के गुबार से बचाव के लिए सड़कों पर पानी डाला जा रहा है. पानी डालने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है. गड्ढों में पानी भरे होने के कारण वाहन चालक को सड़क से आने-जाने में परेशानी हो रही है.