रायपुर: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर रितेश्वर महाराज ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. साधारण तौर पर पूजा पाठ में लगे रहने वाले महाराजों से अलग रितेश्वर महाराज वोटिंग के लिए एक अभियान भी चला रहे है.
नाट्य मंडली के जरिए कर रहे अपील
रितेश्वर महाराज छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में रैली और नाट्य मंडली के जरिए लोगों से अधिक से अधिक वोट कर डालने की अपील करेंगे. रितेश्वर महाराज ने कहा कि 'देश में मजबूत लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति को मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए'.
'वोटिंग के समय पीछे हटते हैं लोग'
उन्होंने कहा कि 'देखा जा रहा है कि लोग देश में राजनीति के लिए घरों और दफ्तरों में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन वोटिंग करने का जब समय आता है तो पीछे हट जाते है'.
'लोकतंत्र को बनाएं मजबूत'
उन्होंने कहा कि 'अब हम ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि वे अपने सबसे महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत को डिजिटल माध्यम से नए कलेवर में आने की शुभकामनाएं भी दीं.