रायपुर : आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स से हटा दिया गया (Ritesh Kumar Agarwal new CEO of Chips) है. विश्नोई हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए थे.जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. विश्नोई की जगह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को सामान्य प्रशासन विभाग ने चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है.
बता दें कि साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (ED action on sameer bisnoi ) इस साल जनवरी में चिप्स के सीईओ बनाए गए थे. सितम्बर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई. केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी ने 11 अक्टूबर को प्रदेश भर में छापा डाला था. यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई.
तलाशी के दौरान विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए नकद और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए. बाद में एजेंसी ने विश्नोई को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर ले लिया. उनसे लगातार पूछताछ जारी है. इस बीच ईडी की टीम तीन बार चिप्स के रायपुर स्थिति मुख्यालय की तलाशी ले चुकी है. विश्रोई की रिमांड अवधि 21 अक्टूबर को पूरी हो रही है. Effect of ED action in raipur