रायपुर: राजधानी में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. जिसके बाद राज्य के कई क्षेत्रों में तेज बारिश देखी गई है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.
कोरोना महामारी के संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं सरकार लोगों को इसे सख्ती से पालन करने की लगातार अपील कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन प्रशासन ने सड़कों और गलियारों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया था. लेकिन बारिश होने के कारण मोहल्लों में जगह-जगह पानी भर गया है. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है. शासन प्रशासन को नए सिरे से सैनिटाइजर करने की आवश्यकता है.
WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज फिर हल्की बारिश की संभावना
शासन प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए कितने प्रयास किए थे. लेकिन इस बरसात ने प्रशासन की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है. बारिश होने से गली-मोहल्लों में सैनिटाइजेशन के दौरान किया गया, कैमिकल का छिड़काव जिससे अब शहर सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है. कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया था. जिसका पालन न करने से संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.