रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक जारी है. मुख्यमंत्री निवास में चल रही इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं.
बैठक में प्राधिकरण की पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयानुसार वित्तीय स्वीकृतियां, प्राधिकरण के निर्णयों का क्रियान्वयन, प्राधिकरण मद में उपलब्ध बजट और नवीनतम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री निवास में चल रही बैठक में वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के लिए 64 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है, जिसे वर्ष 2020-21 में बढ़ाकर 85 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.
पढे़:रायपुर : मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के लिए प्रस्ताव सीधे विधायक देंगे. इसकी सूचना संबंधित कलेक्टर को भेजी जाएगी. जिसके बाद कलेक्टर यह देखेंगे कि इस कार्य का दोहराव तो नहीं हो रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.