रायपुर: छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपने क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी का मामला उठाया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गड़बड़ी को स्वीकार किया. संबंधित मामले में तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है.
पढ़ें: पूर्व सीएम रमन के सवाल में उलझे गृह मंत्री ताम्रध्वज, नहीं बता पाए मानव तस्करी की परिभाषा
धरमलाल कौशिक ने बताया बिल्हा के पेंड्रीडीह गांव में बड़े झाड़ के जंगल और घास मद में दर्ज 22 एकड़ जमीन को निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज कर दिया गया है. धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को सदन में गंभीरता से उठाया था. धरमलाल कौशिक ने मामले में की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी थी.
पढ़ें: पोलावरम बांध और चेकडैम का मुद्दा सदन में गूंजा, कानून व्यवस्था पर भी घिरी सरकार
राजस्व मंत्री ने तहसीलदार को किया निलंबित
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिखित जवाब में गड़बड़ी को स्वीकार किया. प्रकरण में बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय को निलंबित किया गया है. तहसीलदार पर बड़े झाड़ के जंगल को एक निजी व्यक्ति के नाम पर करने का आरोप था.