ETV Bharat / state

राजस्व और जनपद पंचायत के कर्मचारियों को लगेगा कोरोना का टीका - टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में उत्साहपूर्वक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों के बाद अब राजस्व और जनपद पंचायत के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाना है.

Collector took meeting
कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:58 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. अब राजस्व और जनपद पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इसकी जानकारी दी है.

एस भारतीदासन ने प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाने वाले राजस्व और जनपद पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी टीका लगवाने का इच्छुक नहीं है, तो वे निर्धारित प्रारूप में जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए 25 फरवरी तक का वक्त दिया गया है.

पढ़ें: रायपुर: नगर निगम कर्मचारियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

13 फरवरी से दूसरे चरण की हुई है शुरुआत

छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण के टीकाकरण में 2 लाख 67 हजार 402 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. अब तक प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है.

'कोरोना वैक्सीनेशन से झिझकें नहीं, अपने और समाज के लिए अपनाएं'

उत्साहपूर्वक किया जा रहा टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में उत्साहपूर्वक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक वैक्सीन के पांच खेप रायपुर भेजे जा चुके हैं. 13 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वैक्सीन का पहला लॉट भेजा गया था. जिसमें कोरोना के 3,23,000 डोज थे. 20 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप रायपुर पहुंची. दूसरी खेप में 2 लाख 65 हजार वैक्सीन राजधानी पहुंची थी. वहीं 11 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पांचवीं खेप मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयपोर्ट से रायपुर पहुंची थी. पांचवीं खेप में छत्तीसगढ़ को 9 बॉक्स में 2,23,500 वैक्सीन के डोज भेजे गए थे.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. अब राजस्व और जनपद पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इसकी जानकारी दी है.

एस भारतीदासन ने प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाने वाले राजस्व और जनपद पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी टीका लगवाने का इच्छुक नहीं है, तो वे निर्धारित प्रारूप में जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए 25 फरवरी तक का वक्त दिया गया है.

पढ़ें: रायपुर: नगर निगम कर्मचारियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

13 फरवरी से दूसरे चरण की हुई है शुरुआत

छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण के टीकाकरण में 2 लाख 67 हजार 402 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. अब तक प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. 13 फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है.

'कोरोना वैक्सीनेशन से झिझकें नहीं, अपने और समाज के लिए अपनाएं'

उत्साहपूर्वक किया जा रहा टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में उत्साहपूर्वक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक वैक्सीन के पांच खेप रायपुर भेजे जा चुके हैं. 13 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वैक्सीन का पहला लॉट भेजा गया था. जिसमें कोरोना के 3,23,000 डोज थे. 20 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप रायपुर पहुंची. दूसरी खेप में 2 लाख 65 हजार वैक्सीन राजधानी पहुंची थी. वहीं 11 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पांचवीं खेप मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयपोर्ट से रायपुर पहुंची थी. पांचवीं खेप में छत्तीसगढ़ को 9 बॉक्स में 2,23,500 वैक्सीन के डोज भेजे गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.