रायपुरः लॉकडाउन में छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 5 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. सरकार ने इस योजना का लाभ 50 लाख दुकानदारों को मिलने की संभावना जताई है.वहीं सरकार का मानना है कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लॉकडाउन के दौरान हो रही आर्थिक परेशानी से निकलने में सहायता मिलेगी.
केंद्र सरकार की इस योजना के मुताबिक स्ट्रीट वेंडर्स, जिसमें सड़क किनारे दुकान लगाने वाले, ठेलेवाले और गुमटी वालों को फायदा मिलेगा. योजना में इन दुकानदारों को 10 हजार रुपए तक का लोन मिलेगा. योजना के माध्यम से इन दुकानदारों को लॉकडाउन जैसी स्तिथि में हुए आर्थिक नुकसान से उबरने में आसानी होगी. वहीं ETV भारत ने इस योजना के बारे में फुटकर व्यापारियों से बात की तो मिली जूली प्रतिक्रिया मिली. कुछ दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान राहत भरी पहल बताया, तो कुछ ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक का चक्कर काटने जैसी बात कही.
पढ़ेंः-कवर्धा में बने एक हजार से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर, 49 जोनल अफसर नियुक्त
योजना का फायदा आसानी से दिए जाने की अपील
फुटकर दुकानदारों का कहना है कि 'सरकार लोन तो दे देगी लेकिन इसे चुकाना भी पड़ेगा, जिसके लिए एक समय सीमा तय होगी'. लोन इन दुकानदारों का कैसे और किस प्रक्रिया से मिलेगा इस पर भी दुकानदारों ने सवाल किए हैं. वैसे भी अभी इनके पास परिवार चलाने के लिए भी पैसा नहीं है और इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो चुकी है, जिससे देखते हुए आसानी से इस योजना का फायदा उन तक पहुंच सके इसके लिए सरकार से अपील की है.