रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbsc.nic.in पर देख सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक मुख्य परीक्षा 2019-20 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए 10वीं में 7 हजार 232 और 12वीं में 16 हजार 452 छात्रों ने आवेदन दिए थे. जिसका परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है.
पढ़ें: खत्म हुआ टकराव!: राज्यपाल ने दी विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी, 27-28 अक्टूबर के लिए अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9वीं से 12वीं तक अध्ययन अध्यापक के संदर्भ में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा ऑनलाइन लाइव कक्षाएं प्रारंभ की गई है. 21 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की आठ क्लास संपन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर से 5 हजार 380 विद्यार्थी लाइव ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित हुए.
यह भी पढ़ें: बीजेपी और जोगी परिवार पर मोहन मरकाम का तीखा हमला, बोले- मरवाही की जनता बेहाल
इसके माध्यम से जुड़ सकते हैं ऑनलाइन
22 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी. इसके साथ ही आगामी कक्षाओं की समय सारणी मंडल की वेबसाइट www.cgbsc.nic.in पर उपलब्ध है. उपरोक्त समय सारणी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लाइव ऑनलाइन कक्षाओं में प्रदेश के समस्त विद्यार्थी अपने-अपने घर से पढ़ाई कर सकते हैं. इस के लिए मंडल की वेबसाइट में www.cgbsc.nic.in ऑनलाइन क्लास पर क्लिक करके विद्यार्थी कक्षा से जुड़ सकते हैं.