ETV Bharat / state

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित होंगे.

फाइल
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है. नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. 70 वार्ड में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित, 3 वार्ड अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. वहीं बचे 40 वार्ड अनारक्षित होंगे.

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

ये हैं आरक्षित वार्ड-

⦁ अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 6, 26, 53, 47, 51, 29, 2, 23 आरक्षित होंगे.
⦁ अजजा के लिए वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरिचरण वार्ड, 49 गुरु घासीदास वार्ड, 55 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड आरक्षित होंगे
⦁ अजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड, 47 सिविल लाइन वार्ड और 6 वीरांगना अवंतिबाई वार्ड आरक्षित किए गए हैं.
⦁ अजजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षित हुआ.

पढ़ें :जानें : दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित


⦁ वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 38 शहीद चूड़ामणि वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कॉलोनी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 56 वामनराव लाखे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 1 वीर सावरकर नगर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गांधी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 14 रमण मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 21 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 63 ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 69 माधवराव सप्रे वार्ड

वार्डों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने- अपने जीत के दावे किए हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है. नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. 70 वार्ड में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित, 3 वार्ड अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. वहीं बचे 40 वार्ड अनारक्षित होंगे.

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

ये हैं आरक्षित वार्ड-

⦁ अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 6, 26, 53, 47, 51, 29, 2, 23 आरक्षित होंगे.
⦁ अजजा के लिए वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरिचरण वार्ड, 49 गुरु घासीदास वार्ड, 55 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड आरक्षित होंगे
⦁ अजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड, 47 सिविल लाइन वार्ड और 6 वीरांगना अवंतिबाई वार्ड आरक्षित किए गए हैं.
⦁ अजजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षित हुआ.

पढ़ें :जानें : दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित


⦁ वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 38 शहीद चूड़ामणि वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कॉलोनी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 56 वामनराव लाखे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 1 वीर सावरकर नगर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गांधी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 14 रमण मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 21 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 63 ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 69 माधवराव सप्रे वार्ड

वार्डों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने- अपने जीत के दावे किए हैं.

Intro:cg_rpr_01_nagriya_nikay_ward_reservation_7203517

खबर की फिड लाइव यू से भेजी गई है

नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण किया गया। 70 में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित, 3 वार्ड अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित, 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। वहीँ शेष बचे 40 वार्ड अनारक्षित होंगे। अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 6, 26, 53, 47, 51, 29, 2, 23 आरक्षित होंगे।Body: वहीँ अजजा के लिए वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरिचरण वार्ड, 49 गुरु घासीदास वार्ड, 55 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड आरक्षित होंगे। अजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड, 47 सिविल लाइन वार्ड और 6 वीरांगना अवंति बाई वार्ड आरक्षित किए गए। अजजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षित हुआ। इसके बाद बचे 58 वार्ड में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण किया गया। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड, 38 शाहिद चूड़ामणि वार्ड, 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड, वार्ड 28 शहीद हेमू कालानी वार्ड, 56 वामन राव लाखे वार्ड, 1 वीर सावरकर नगर वार्ड, 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड, 12 महात्मा गांधी वार्ड, 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड, 14 रमण मंदिर वार्ड, 21 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड, 63 ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, 67 भक्त माता कर्मा वार्ड, 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड, 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड, 65 महामाया मंदिर वार्ड, 69 माधवराव सप्रे वार्ड कुल 18 वार्ड आरक्षित हुए हैं। वार्डो के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपने अपने जीत के दावे किए।

बाईट- सुनील सोनी, सांसद, रायपुर
बाईट- एजाज ढेबर, एमआईसी, मेम्बर
बाईट- गिरीश दुबे, शहर अध्यक्ष, कांग्रेस
बाईट- श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक व प्रवक्ता

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.