ETV Bharat / state

Imroz Khan invented wearable device: ये ऐप और हेडफोन बताएंगे डाइट चार्ट, जानिए कैसे? - इनफार्मेशन क्लाउड में हेडफोन के माध्यम से सेव हो जाएगी

रायपुर एनआईटी के रिसर्च स्कॉलर इमरोज खान ने एक वेरिएबल डिवाइस (Research Scholar of NIT Raipur Imroz Khan invented wearable device) बनाया है. वेरिएबल यानी वह चीज जो हम पहन सकें. वेरिएबल डिवाइस से मेडिकल सेक्टर को काफी फायदा (App and headphones tell diet chart) होगा. आइये जानते हैं क्या है इस वेरिएबल डिवाइस की (wearable device application help collecting patient health information) खासियत..

Imroz Khan invented wearable device
ऐप और हेडफोन बताएंगे डाइट चार्ट
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:32 PM IST

रायपुर: एनआईटी के रिसर्च स्कॉलर इमरोज खान ने एक ऐसा हेडफोन डिवाइस और एप्लीकेशन बनाया (Research Scholar of NIT Raipur Imroz Khan invented wearable device) है, जिसके माध्यम से आप क्या खा रहे हैं.. कब खा रहे हैं.. यह सारी इनफार्मेशन क्लाउड में हेडफोन के माध्यम से सेव हो (App and headphones tell diet chart) जाएगी. क्लाउड से यह सारी चीजें एप्लीकेशन में कलेक्ट होगी, जिससे कोई भी संबंधित व्यक्ति जैसे डॉक्टर, मरीज से जुड़ी सभी जानकारी ले सकता है. ईटीवी भारत ने एनआईटी के रिसर्च स्कॉलर इमरोज खान से खास बातचीत (wearable device application help collecting patient health information) की.

ऐप और हेडफोन बताएंगे डाइट चार्ट

सवाल: डिवाइस बनाने का आइडिया कैसे आया?

जवाब: मां के साथ हुए हादसे से मुझे एक वेरिएबल डिवाइस बनाने का आइडिया आया. इस डिवाइस के पेपर पब्लिक हो चुके हैं. अब एग्जामिन के लिए रखा गया है, फिर ग्रांट मिलेगा. मेरी मां जाहिरा खान रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. जब वह एक स्कूल में प्रिंसिपल थीं, उस दौरान एग्जाम कंट्रोलर की उन्हें ड्यूटी मिली. मेरी मां को डायबिटीज है. सुबह लेट होने पर बिना कुछ खाए उन्होंने दवाई ले ली. वह क्वेश्चन पेपर लेने जब एग्जाम हॉल जा रहीं थीं, तभी उनका एक्सीडेंट हुआ. जैसे ही मुझे हादसे की जानकारी हुई मैं तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा. मेरी मां ने मुझे बताया कि बिना खाना खाए सुबह उन्होंने दवाई ले ली थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इसके बाद पहली बार मुझे इस डिवाइस का आइडिया आया. मैंने सोचा कि क्यों न ऐसी डिवाइस बनाई जाए जो यह बता सके कि क्या खाना चाहिए और कब खाना चाहिए. समय से नहीं खाने पर वह अलार्म देकर लोगों को सचेत भी करे.

सवाल: मरीज के परिजनों और डॉक्टरों को कैसे पता चलेगा कि मरीज ने क्या खाया, कब खाया और कितनी कैलोरी ली?

जवाब: यह डिवाइस खान-पान को मॉनिटर करने के लिए बनाई गई है. आसान भाषा में समझें तो जैसे कोई भी व्यक्ति अगर हॉस्पिटल में एडमिट होता है तो उसके लिए डाइट चार्ट बनाया जाता है. उस डाइट चार्ट के अनुसार उन्हें खाना-पीना दिया जाता है. मरीज को क्या खाना है , क्या नहीं खाना, कब खा रहा है.. इसको देखने के लिए एक नर्स रहती है. लेकिन इस डिवाइस के माध्यम से हम यह सारी चीजें एक हेडफोन और एप्लीकेशन के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पेन डिटेक्टर मशीन का आविष्कार : शरीर में कितना दर्द, वीडियो देख Pain के बारे में बताएगा सिस्टम

सवाल: कैसे काम करता है यह डिवाइस?

जवाब: मरीज को खाना खाते समय और पानी पीते समय हेडफोन को अपने कान में पहनना है. जिससे मरीज क्या खा रहा है? उसमें कितना प्रोटीन है? मरीज जूस पी रहा है या पानी पी रहा है... यह सारी डिटेल्स हेडफोन में आवाज के माध्यम से फीड हो जाएगी और यह क्लाउड में सेव हो जाएगा. क्लाउड में सेव होने के बाद यह सारा डाटा एप्लीकेशन में स्टोर हो जाएगा. इस डाटा को संबंधित डॉक्टर या मरीज के परिजन आराम से एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं.

सवाल: यह डिवाइस कितनी आवाज को डिटेक्ट कर सकता है?

जवाब: डिवाइस खाना चबाने की आवाज, निगलने की आवाज, थूकने, डकारने , खांसी, पानी पीने, जूस पीने जैसे 20 प्रकार के साउंड को डिटेक्ट कर सकता है. डिटेक्ट करने के बाद यह आईडेंटिफाई किया जाता है कि मरीज ने जो खाया, उस में कितनी मात्रा में प्रोटीन , न्यूट्रीशन , कैलोरी है. यह इंफार्मेशन/ डाटा क्लाउड के माध्यम से एप्लीकेशन में भेज दिया जाता है.

रायपुर: एनआईटी के रिसर्च स्कॉलर इमरोज खान ने एक ऐसा हेडफोन डिवाइस और एप्लीकेशन बनाया (Research Scholar of NIT Raipur Imroz Khan invented wearable device) है, जिसके माध्यम से आप क्या खा रहे हैं.. कब खा रहे हैं.. यह सारी इनफार्मेशन क्लाउड में हेडफोन के माध्यम से सेव हो (App and headphones tell diet chart) जाएगी. क्लाउड से यह सारी चीजें एप्लीकेशन में कलेक्ट होगी, जिससे कोई भी संबंधित व्यक्ति जैसे डॉक्टर, मरीज से जुड़ी सभी जानकारी ले सकता है. ईटीवी भारत ने एनआईटी के रिसर्च स्कॉलर इमरोज खान से खास बातचीत (wearable device application help collecting patient health information) की.

ऐप और हेडफोन बताएंगे डाइट चार्ट

सवाल: डिवाइस बनाने का आइडिया कैसे आया?

जवाब: मां के साथ हुए हादसे से मुझे एक वेरिएबल डिवाइस बनाने का आइडिया आया. इस डिवाइस के पेपर पब्लिक हो चुके हैं. अब एग्जामिन के लिए रखा गया है, फिर ग्रांट मिलेगा. मेरी मां जाहिरा खान रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. जब वह एक स्कूल में प्रिंसिपल थीं, उस दौरान एग्जाम कंट्रोलर की उन्हें ड्यूटी मिली. मेरी मां को डायबिटीज है. सुबह लेट होने पर बिना कुछ खाए उन्होंने दवाई ले ली. वह क्वेश्चन पेपर लेने जब एग्जाम हॉल जा रहीं थीं, तभी उनका एक्सीडेंट हुआ. जैसे ही मुझे हादसे की जानकारी हुई मैं तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा. मेरी मां ने मुझे बताया कि बिना खाना खाए सुबह उन्होंने दवाई ले ली थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इसके बाद पहली बार मुझे इस डिवाइस का आइडिया आया. मैंने सोचा कि क्यों न ऐसी डिवाइस बनाई जाए जो यह बता सके कि क्या खाना चाहिए और कब खाना चाहिए. समय से नहीं खाने पर वह अलार्म देकर लोगों को सचेत भी करे.

सवाल: मरीज के परिजनों और डॉक्टरों को कैसे पता चलेगा कि मरीज ने क्या खाया, कब खाया और कितनी कैलोरी ली?

जवाब: यह डिवाइस खान-पान को मॉनिटर करने के लिए बनाई गई है. आसान भाषा में समझें तो जैसे कोई भी व्यक्ति अगर हॉस्पिटल में एडमिट होता है तो उसके लिए डाइट चार्ट बनाया जाता है. उस डाइट चार्ट के अनुसार उन्हें खाना-पीना दिया जाता है. मरीज को क्या खाना है , क्या नहीं खाना, कब खा रहा है.. इसको देखने के लिए एक नर्स रहती है. लेकिन इस डिवाइस के माध्यम से हम यह सारी चीजें एक हेडफोन और एप्लीकेशन के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पेन डिटेक्टर मशीन का आविष्कार : शरीर में कितना दर्द, वीडियो देख Pain के बारे में बताएगा सिस्टम

सवाल: कैसे काम करता है यह डिवाइस?

जवाब: मरीज को खाना खाते समय और पानी पीते समय हेडफोन को अपने कान में पहनना है. जिससे मरीज क्या खा रहा है? उसमें कितना प्रोटीन है? मरीज जूस पी रहा है या पानी पी रहा है... यह सारी डिटेल्स हेडफोन में आवाज के माध्यम से फीड हो जाएगी और यह क्लाउड में सेव हो जाएगा. क्लाउड में सेव होने के बाद यह सारा डाटा एप्लीकेशन में स्टोर हो जाएगा. इस डाटा को संबंधित डॉक्टर या मरीज के परिजन आराम से एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं.

सवाल: यह डिवाइस कितनी आवाज को डिटेक्ट कर सकता है?

जवाब: डिवाइस खाना चबाने की आवाज, निगलने की आवाज, थूकने, डकारने , खांसी, पानी पीने, जूस पीने जैसे 20 प्रकार के साउंड को डिटेक्ट कर सकता है. डिटेक्ट करने के बाद यह आईडेंटिफाई किया जाता है कि मरीज ने जो खाया, उस में कितनी मात्रा में प्रोटीन , न्यूट्रीशन , कैलोरी है. यह इंफार्मेशन/ डाटा क्लाउड के माध्यम से एप्लीकेशन में भेज दिया जाता है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.